Fashion Tips: हाथों को खूबसूरत बना देंगी ये रिंग्स, बार-बार पहनने का करेगा मन

Fashion Tips: हाथों को खूबसूरत बना देंगी ये रिंग्स, बार-बार पहनने का करेगा मन
X
ये रिंग्स बढ़ा देंगी आपके हाथो की खूबसूरती, जानें स्टेटमेंट और लेयर्ड रिंग्स के ट्रेंड्स के बारे में और क्यों इन्हें बार-बार पहनने का मन कर सकता है.

Fashion Tips: कभी-कभी एक छोटी सी ज्वेलरी आपके पूरे लुक में बड़ा बदलाव ला सकती है और जब बात हो हाथों की खूबसूरती की, तो रिंग्स से बेहतर क्या हो सकता है? चाहे आप पार्टी में जा रही हों, ऑफिस मीटिंग में हों या फिर किसी कैज़ुअल डेट पर, एक स्टाइलिश रिंग आपके हाथों को न सिर्फ ग्रेस देती है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा देती है। आजकल स्टेटमेंट रिंग्स और लेयर्ड रिंग्स जैसे ट्रेंड्स ने फैशन की दुनिया में धमाल मचा रखा है। इसलिए हम आपको बताएंगे कि, कैसे ये रिंग्स आपके स्टाइल को निखार सकती हैं और क्यों इन्हें पहनना हर बार दिल को भा जाता है।

स्टेटमेंट रिंग्स:

स्टेटमेंट रिंग्स यानी वो रिंग्स जो एक नजर में सबका ध्यान खींच लें। ये रिंग्स साइज में थोड़ी बड़ी होती हैं और इनका डिजाइन खास होता है।

इन्हें आप किसी सिंपल आउटफिट के साथ भी पहनें तो ये आपके पूरे लुक को एलिगेंट बना देती हैं।

गोल्डन, सिल्वर, स्टोन वर्क, पर्ल या फ्लोरल डिज़ाइन्स, ये हर स्टाइल में मिलती हैं।

किसी फेस्टिव, वेडिंग या पार्टी लुक में ये रिंग्स गजब का स्टाइल स्टेटमेंट बनती हैं।


लेयर्ड रिंग्स

लेयर्ड रिंग्स यानी एक साथ 2-3 रिंग्स को अलग-अलग उंगली में या एक ही उंगली में पहनने का फैशनेबल तरीका।

यह ट्रेंड युवाओं में काफी पॉपुलर है, क्योंकि ये अलग-अलग डिजाइन में आती है।

इन्हें आप डेली ऑफिस वियर, कॉलेज में ट्राई कर सकती हैं।

गोल्ड, रोज गोल्ड, मैट फिनिश या जेम स्टडेड, इसके कई ऑप्शन्स मिलते हैं।


कैसे चुनें सही रिंग्स?

अगर आपकी उंगलियां पतली हैं तो आप छोटे डिजाइन चुन सकती हैं।

चौड़ी उंगलियों के लिए सिंपल डिजाइन बेहतर रहते हैं।

डस्की स्किन के लिए गोल्ड, फेयर टोन के लिए सिल्वर या रोज गोल्ड।

रिंग्स न सिर्फ एक ज्वेलरी होती हैं, बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी को बदल देती है। स्टेटमेंट रिंग्स हों या लेयर्ड रिंग्स, अगर आप इन्हें सही आउटफिट और मौके के अनुसार पहनें, तो ये आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। अगली बार जब आप अपने लुक को थोड़ा एक्स्ट्रा खास बनाना चाहें, तो इन खूबसूरत रिंग्स को ज़रूर ट्राई करें.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story