Oxidised Nose Pin: ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, एक बार जरूर करें ट्राई

Oxidised Nose Pin: ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, एक बार जरूर करें ट्राई
X
ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती और पाएं ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट मेल। हर आउटफिट के लिए स्टाइलिश और यूनिक लुक चाहती हैं तो जरूरी ट्राई करें.

Oxidised Nose Pin: अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कुछ एक्सेररीज पहनेंगी तो और भी ज्यादा सुंदर लगेंगी। यानी सोना और आर्टिफिशियल ज्वेलरी से हटकर ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन को ट्राई करके देखें। खासतौर पर जब बात हो ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन की बात होती है तो ये हर लुक को ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न ट्विस्ट देती है। चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या इंडियन एथनिक वियर, ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन हर आउटफिट के साथ मैच हो जाती है।

मूनशेप ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन

मूनशेप ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन इन दिनों बहुत पसंद की जा रही है। इसका हाफ मून या पूरा चांद जैसा डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है। यह नोज पिन खासकर उन महिलाओं पर खूब जंचती है, जिनका चेहरा ओवल या हार्ट शेप में होता है। मूनशेप डिजाइन सादगी में सुंदरता की मिसाल है और इसे पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं।

स्टोन ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन

अगर आप कुछ सिंपल और ग्लॉसी पहनना चाहती हैं तो स्टोन वाली ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन आपके लिए सही ऑप्शन है। इसमें एक या दो छोटे स्टोन लगे होते हैं जो आपके फेस को एक ब्राइट लुक देते हैं। स्टोन नोज पिन पार्टी लुक से लेकर डेली ऑफिस वियर तक में परफेक्ट लगती है।

क्यों करें ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन को ट्राई?

यह स्किन फ्रेंडली होती है और इसे पहनने में किसी तरह की एलर्जी नहीं होती।

ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती है।

यह हल्की होती है और लंबे समय तक पहनी जा सकती है।

क्या आप अपने लुक में नयापन लाना चाहती हैं तो कुछ अलग और हटकर पहनने की कोशिश करके देखें। यानी ऑक्सीडाइज्ड नोज पिन एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। मूनशेप और स्टोन डिजाइनों के अलावा भी कई वेरायटी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने स्टाइल के हिसाब से चुन सकती हैं। इन्हें एक बार जरूर ट्राई करें और खूबसूरती में चार चांद लगा दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story