Travel: सर्दियों का लुत्फ उठाने का कर रहे प्लान, तो इन जगहों को करें विजिट

Travel: सर्दियों का लुत्फ उठाने का कर रहे प्लान, तो इन जगहों को करें विजिट
X
Travel: अगर आप भी परिवार संग हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और दक्षिण जैसे राज्यों में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर मौजूद इन वादियों के खूबसूरत नजारों को निहारना न भूलें।

Travel: नवंबर महीना आते ही देश के लगभग हर हिस्से में हल्की-हल्की सर्दियां पड़नी शुरू हो जाती है। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, नार्थ ईस्ट से लेकर दक्षिण हर तरफ का मौसम एकदम सुहावना हो जाता है। नवंबर, ठंड मौसम का ऐसा महीना है, जिसमें कई लोग हल्की-हल्की सर्दियों का लुत्फ उठाने के लिए ट्रिप का प्लान करते हैं। इस महीने में देश की कई जगहों की खूबसूरती मन को लुभाने वाली होती है। अगर आप भी नवंबर महीने में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन वादियों को करें विजिट...

धारचूला,उत्तराखंड

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों से शायद ही कोई अनजान होगा। यह जगह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। अधिकतर लोग नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा और रानीखेत जैसी जगहों के बारे में भी जिक्र करते हैं, लेकिन क्या आपको धारचूला के बारे में जानते हैं।

धारचूला कुमाऊँ मण्डल के पिथौरागढ़ जिले में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह नेपाल की सीमा से सटा हुआ है, जहां पर आप नवंबर के महीने में छुट्टियां बिताने जा सकते हैं। धारचूला में घूमने वाली जगह ओम पर्वत, अस्कोट अभ्यारण, जौलजीबी, काली नदी, और चिरकिला बांध है।

सांगला, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में घूमने की बात जब कभी भी आती है, तो अधिकतर लोग शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने हिमालय के सांगला जगह की वादियों को निहारा है।

सांगला जगह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। यह जगह लुभवानी और अद्भुत वैली के नाम से भी लोकप्रिय है। बर्फ से बिछे पहाड़, घास के मौदान और मनमोहक झील आपकी ट्रिप में चार चांद लगाने का काम करेगा।

मजली, कर्नाटक

कर्नाटक में घूमने को लेकर एक से बढ़कर एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। इन जगहों को जानने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में मौजूद मजली एक छोटा सा गांव है। मजली गांव खूबसूरत समुद्री तट के साथ ही बैकवाटर के लिए भी फेमस है।

Also Read: Travel Tips: ट्रिप को यादगार बनाने के साथ रहना चाहते हैं टेंशन फ्री, तो अपनाएं ये तरीका

Tags

Next Story