Bihar Police Driver Admit Card 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

UP Sainik School

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

बिहार पुलिस में ड्राइवर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र, पता, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा दिवस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। चूंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है, इसलिए अभ्यर्थियों को इसे समय पर डाउनलोड करके प्रिंट निकालने की सलाह दी गई है।

इस परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 को राज्य के 15 जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी। उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना आवश्यक है। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से 60 प्रश्न और यातायात नियमों व ड्राइविंग से जुड़े विषयों से 40 प्रश्न शामिल होंगे। मॉडल पेपर पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें देखकर उम्मीदवार अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Bihar Police सेक्शन में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरें।
  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story