UP weather update: झांसी से वाराणसी तक पानी-पानी, 40 से ज्यादा जिलों में अलर्ट

Uttar Pradesh today weather update: यूपी में भारी बारिश।
UP weather update: उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं। बांध ओवरफ्लो हैं। नाले सड़कों के ऊपर बह रहे। कई जिलों में भारी बरसात से हालात खराब हैं। 42 दिन में 199.9 मिमी यानी सामान्य 5 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश और बिजली से 24 घंटे में 13 लोगों की जान चली गई। रविवार (13 जुलाई) को भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने जालौन, झांसी, ललितपुर सहित 40 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन सूबे में मौसम ऐसा ही रहेगा।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार (13 जुलाई) को हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट और जालौन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, काशीराम नगर, हाथरस, कन्नौज, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, बदायूं, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल, मथुरा, अलीगढ़, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी और सोनभद्र में बारिश हो सकती है।
आगे क्या?
यूपी के 54 जिलों में शनिवार को बारिश हुई। यहां औसतन 13.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश चित्रकूट में 141.5 मिमी बारिश हुई। 1 जून से अब तक प्रदेश में कुल 199.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 190.9 मिमी से 5% अधिक है। सोमवार (14 जुलाई) को पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मंगलवार (15 जुलाई) को यूपी के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। बुधवार (16 जुलाई) को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है।
बारिश गाज से 13 की मौत
झांसी में बारिश से हालात खराब हैं। पथराई बांध के 4 और लहचूरा बांध के 10 गेट खोले गए हैं। वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। मणिकर्णिका घाट डूब गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क तालाब बन गईं। ललितपुर में माताटीला बांध भर गया है। 9 गेट दो-दो फीट खोलने पड़े। चित्रकूट में बारिश के चलते कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। चपेट में आने से एक की मौत हो गई। बारिश और गाज से चित्रकूट में 3, भदोही-बांदा में 2-2 लोगों की जान गई है। जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़, कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, लखनऊ में 1-1 की जान गई है।