'जहां जाति के नाम..': विंग कमांडर व्योमिका सिंह के मामले में सपा सांसद रामगोपाल की सफाई; जानें क्या कहा

Ram Gopal Yadav on Vyomika Singh Cast
X

Ram Gopal Yadav on Vyomika Singh: समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के मामले में सफाई दी है। शुक्रवार (16 मई) को अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर कहा-मेरे भाषण का एक हिस्सा काटकर वायरल किया जा रहा है। व्योमिका सिंह की जाति पर टिप्पणी करने को लेकर उनक जगह-जगह विरोध हो रहा है।

रामगोपाल यादव ने X पर लिखा-

  1. सपा सांसद रामगोपाल ने X पर लिखा-उत्तर भारत के कुछ राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में जाति के आधार पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, एनकाउंटर किए जाते हैं, लोगों को गैंगस्टर घोषित कर उनकी संपत्ति जब्त की जाती है, महिलाओं पर अत्याचार किए जाते हैं, कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर की जाती है।
  2. ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों के बारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया पर टिप्पणी इसलिए की गई क्योंकि उनके नाम से उनके धर्म की पहचान होती है। इन गाली देने वालों को अगर यह पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल एके भारती यादव हैं, तो यह गालीवाज इन अधिकारियों पर टिप्पणी करने से भी नहीं चूकते।
  3. सपा सांसद रामगोपाल ने आगे लिखा-मुझे आश्चर्य है कि जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हैं, उन्होंने मेरी पूरी बात सुने बिना ही ट्वीट कर दिया। मीडिया पर तो मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि उस पर तो सिर्फ सत्ता को ही भरोसा है।

सीएम योगी ने की थी निंदा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा, सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता। सेना का हर जवान राष्ट्रीय कर्तव्य निभाता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा बहादुर बेटी को जाति के दायरे में रखने का कृत्य न केवल उनकी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन है। यह सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का अपमान है।



रामगोपाल यादव का वह बयान, जिस पर हो रहा विरोध

  • सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रोल करने वालों के लिए कहा था कि वे यह नहीं जानते कि व्योमिका सिंह कौन हैं या उसकी जाति क्या है, न ही वे एयर मार्शल एके भारती के बारे में जानते। अन्यथा वे उन्हें भी गालियां देते।
  • सांसद राम गोपाल ने आगे बताया कि व्योमिका सिंह हरियाणा की 'जाटव चमार' और एयर मार्शल भारती पूर्णिया के यादव हैं। तीनों ही पीडीए सेगमेंट से थे। एक को गाली दी गई, क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम हैं। एक को राजपूत समझा गया, इसलिए कुछ नहीं कहा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story