सीएम योगी का रुद्राभिषेक: भोलेनाथ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना, जनता दर्शन में सुनी 200 फरियादें

सीएम योगी का रुद्राभिषेक
X

CM Yogi Rudrabhishek 2025

सावन के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने विधिपूर्वक रुद्राभिषेक और हवन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की, फिर जनता दर्शन में 200 लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

Up News: शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर सावन की शिवभक्ति में गूंज उठा, जब मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धा और भक्ति के साथ रुद्राभिषेक और वैदिक हवन का अनुष्ठान किया। उन्होंने भगवान शिव को बिल्वपत्र, दुर्वा, कमल पुष्प, मदार पत्र और ऋतुफलों के रस से स्नान कराते हुए संपूर्ण विश्व के कल्याण और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

विश्व शांति की प्रार्थना
गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी मंत्रों के साथ आचार्यगणों ने यह अनुष्ठान विधिवत संपन्न कराया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी ने पूर्ण आस्था के साथ हवन कर विश्व शांति की प्रार्थना की।

200 से अधिक लोगों की सुनी समस्याएं
शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन ‘जनता दर्शन’ में हिस्सा लिया। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में उपस्थित करीब 200 फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

एक महिला द्वारा इलाज की गुहार लगाने पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत अधिकारियों से कहा, “इलाज का इस्टीमेट मंगा लीजिए, सरकार पूरी मदद करेगी।” उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ है, कोई भी अकेला नहीं है।

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story