प्रयागराज: शिक्षक ने जड़ा थप्पड़, छात्र की मौत; परिजन बोले-हत्या का केस दर्ज हो

Prayagraj Student dies
X

Prayagraj Student dies

प्रयागराज में नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी में नर्सरी के छात्र शिवाय की मौत टीचर के थप्पड़ से हुई है। पुलिस ने 2 महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्कूल टीचर के थप्पड़ से छात्र की मौत हो गई। नैनी पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की है। परिजनों का आरोप है कि बच्चा पानी के लिए तड़पता रहा, लेकिन शिक्षकों का दिल नहीं पसीजा।

नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी निवासी वीरेंद्र के साढ़े तीन वर्षीय बेटे शिवाय की मौत हुई है। वह नर्सरी में पढ़ता था। इसी स्कूल में शिवाय की बहन पूर्वी और बड़ा भाई सुमित भी पढ़ता है।

बड़े भाई ने बयां की कहानी
सुमित ने परिजनों को बताया कि शिवाय रो रहा था, टीचर उसे लेकर मेरे क्लास में आईं और बेंच पर बैठा दिया। शिवाय ने इसके बाद भी रोना बंद नहीं किया तो एक टीचर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और शिवाय जमीन पर गिर गया।

मुंह से खून गिरा और 10 मिनट में मौत
सुमित ने बताया, शिवाय के मुंह और नाक से खून बह रहा था। वह बार-बार मांगता रहा, लेकिन टीचर ने पानी पिलाया। 10 मिनट बाद उसकी आवाज बंद हो गई। एक टीचर ने हिलाया तो वह कुछ नहीं बोला, जिसके बाद टीचर भागकर बाहर गईं और फोन कर मम्मी-पापा को बुलाया।

दो महिला टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज
स्कूल से शिवाय की बोलती बंद होने की सूचना मिली तो वीरेंद्र और उनकी पत्नी घबरा गईं। दोनों भागते हुए स्कूल पहुंचे और शिवाय को को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो महिला टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। वीरेंद्र हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story