NFSA: अब कोई गरीब नहीं रहेगा भूखा, योगी सरकार हर जरूरतमंद तक पहुंचाएगी राशन; 179.42 करोड़ रुपए किए मंजूर

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
NFSA: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने की व्यवस्थाओं पर जोर दे रहे हैं। योगी सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत उचित दर वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए 179.42 करोड़ रुपए धनराशि स्वीकृत की है। NFSA के तहत यूपी सरकार प्रदेश के हर पात्र गरीब परिवार को चिन्हित कर राशन कार्ड जारी कर रही है।
योगी सरकार द्वाार स्वीकृति राशि उठाई, धराई और अंतर्राज्यीय संचालन से लेकर उपभोक्ताओं तक राशन सामग्री के सुचारू वितरण में उपयोग की जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश में अंत्योदय कार्ड लाभार्थियों की संख्या करीब 1.29 करोड़ से अधिक है। जिसमें अब तक प्रदेश के 3.16 करोड़ से अधिक परिवारों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड और 40.73 लाख से अधिक परिवारों के अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
केंद्र और राज्य का अनुपात 50-50
प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद परिवार तक राशन पहुंचे। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर पात्रता की पहचान की जा रही है। सरकार द्वारा जारी धनराशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ली गई है। जिसमें केंद्र और राज्य का अनुपात 50-50 रखा गया है।
इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा की जाएगी, योगी सरकार प्रदेश के गरीबों, जरूरतमंदों और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राशन और पोषण पहुंचाने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। राशन वितरण में किसी प्रकार की कमी या घपला नहीं हो, इसके लिए ई-केवाईसी और आधार सत्यापन प्रणाली लागू की है।
35 किलो राशन दिया जा रहा
वर्तमान में पात्र कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं और चावल दिया जा रहा है। जिसमें पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल (कुल मिलाकर 5 किलो) फ्री में दिया जा रहा है। जबकि अंत्योदय कार्ड धारक को एकमुश्त 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल (कुल 35 किलो) राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।