दिल छू लेने वाली मुलाकात: जनता दर्शन में नन्ही वाची की गुहार सुन मुस्कुरा उठे CM योगी, तुरंत दिए कार्रवाई के निर्देश

जनता दर्शन में नन्ही वाची की गुहार सुन मुस्कुरा उठे CM योगी, तुरंत दिए कार्रवाई के निर्देश
X
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है। CM योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में छोटी बच्ची पहुंची। मुरादाबाद से आई नन्ही वाची ने CM योगी से कहा-योगी जी...आप मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए। बच्ची की गुहार सुनकर CM योगी मुस्कुरा उठे।

CM Yogi Janta Darbar: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है। CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (23 जून) को जनता दर्शन का आयोजन किया। बड़ी संख्या में लोग समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। छोटी बच्ची भी आई। मुरादाबाद से आई नन्ही वाची ने CM योगी से कहा-योगी जी...आप मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए। बच्ची की गुहार सुनकर CM योगी मुस्कुराए...। बच्ची से पूछा-आप किस स्कूल में पढ़ना चाहती हैं? किस कक्षा में एडमिशन कराना है? बच्ची और सीएम योगी की दिल को छू लेने वाली मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है। CM योगी की मुस्कान और ममता भरे व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया।

बच्ची ने मीडिया से की बात
बच्ची से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया कि बच्ची का दाखिला उसके मनपसंद स्कूल में कराया जाए। वाची ने मीडिया से बातचीत की। खुशी-खुशी बताया-मैं योगी जी मिलकर आई हूं। मैंने कहा-स्कूल में एडमिशन करवा दो। उन्होंने कहा- मैं करवा दूंगा। फिर उन्होंने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।"

CM योगी ने सुनी 65 से अधिक पीड़ितों की समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए 65 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम खुद हर फरियादी के पास पहुंचे। उनका आवेदन लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षा, पुलिस, चिकित्सा, राजस्व, आवास, आंगनबाड़ी और कब्जा जैसे कई विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर फरियादी की समस्या का तत्काल और संतोषजनक समाधान किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story