Hapur Accident: स्विमिंग पूल में खुशियों की डुबकी; गाने पर खूब थिरके; फिर आई मौत..देखें वीडियो

स्विमिंग पूल में खुशियों की डुबकी; गाने पर खूब थिरके; फिर आई मौत..देखें वीडियो
X
Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 5 लोगों टक्कर मारी। सभी 10 फीट उछलकर सड़क पर गिरे। कैंटर सभी को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में पिता, दो बेटियां सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दर्दनाक हादसा हो गया। स्विमिंग पूल में मस्ती कर लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 5 लोगों टक्कर मारी। सभी 10 फीट उछलकर सड़क पर गिरे। कैंटर सभी को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में पिता, दो बेटियां सहित पांच लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर हाफिजपुर थाने के पड़ाव गांव के पास हुआ।


जानिए पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली के मजीदपुरा निवासी दानिश (35) ने स्विमिंग पूल जाने का प्रोग्राम बनाया। बुधवार को दानिश अपनी पत्नी रेशमा, दो बेटियां मायरा (10), समायरा (7), भतीजा समर (8), साला शहजादे, उसकी पत्नी अरिता, पड़ोसी की बड़ी बेटी इंशिया, छोटी बेटी अरीबा और बेटा माहिम (9) के साथ दो बाइक और एक स्कूटी से स्विमिंग गए।

स्विमिंग पूल में मस्ती कर लौट रहे थे
सभी 10 लोगों ने स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती की। रात 10 बजे वापस घर की ओर रवाना हुए। दानिश की बाइक पर उसकी दो बेटियां, भतीजा और पड़ोसी वकील का बेटा बैठ गए। दूसरी बाइक पर साला शहजादे और दानिश की पत्नी रेशमा बैठी थी। स्कूटी को शहजादे की पत्नी अरिता चला रही थी। पीछे वकील की दो बेटियां इंशिया और अरीबा बैठी थीं।

तेज रफ्तार कैंटर ने रौंदा
तीनों गाड़ी आगे-पीछे चल रही थीं। स्विमिंग पूल से करीब 15 किमी दूर पड़ाव गांव के पास आगे चल रहे दानिश की बाइक को रॉन्ग साइड से आए तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार सभी लोग हवा में 10 फीट तक उछले और सड़क पर गिरे। कैंटर सभी को रौंदते हुए निकल गया। दानिश का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

पति और बच्चे के शव देखकर बेहोश हो गई रेशमा
पीछे से आ रहे परिजन मंजर देखकर कांप गए। आसपास के लोग तुरंत पहुंचे। सभी को नजदीकी अस्पताल देवनंदनी ले गए। डॉक्टरों ने दानिश, उसकी बेटी मायरा, बेटा समायरा, भतीजा समर और पड़ोसी का बेटा महिम को मृत घोषित कर दिया। पत्नी रेशमा ने सड़क पर बेटियों और पति की लाश बिखरी देखी तो वह बेहोश हो गई। परिजनों ने जैसे-तैसे उसे संभाला। हादसे में दानिश का पूरा परिवार खत्म हो गया। सिर्फ पत्नी रेशमा अकेली बची है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story