देवरिया में हत्या: घर में खाना खाया, स्कूल में आकर सो गए; सुबह धड़ और सिर अलग मिलने से सनसनी

घर में खाना खाया, स्कूल में आकर सो गए; सुबह धड़ और सिर अलग मिलने से सनसनी
X
Deoria Crime News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मर्डर से सनसनी फैल गई। शुक्रवार (27 जून) की रात स्कूल के बरामदे में सो रहे स्कूल प्रबंधक को गला काटकर मार डाला। हमलावर ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर गर्दन को धड़ से अलग कर दिया।

Deoria Crime News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मर्डर से सनसनी फैल गई। शुक्रवार (27 जून) की रात स्कूल के बरामदे में सो रहे स्कूल प्रबंधक को गला काटकर मार डाला। हमलावर ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद दरिंदा स्कूल से 100 मीटर दूर कुल्हाड़ी को झाड़ियों में फेंककर भाग गया।शनिवार (28 जून) को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखा तो वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच में लुट गई है। घटना रुद्रपुर कोतवाली के फत्तेपुर गांव की है।

जानिए पूरा मामला
फत्तेपुर गांव निवासी धनंजय पाल (55) DDN पब्लिक स्कूल नाम से आठवीं तक का स्कूल चलाते थे। धनंजय का घर स्कूल से 500 मीटर दूर रामनगर टोला में है। धनंजय रात में स्कूल में ही सोते थे। रोज की तरह धनंजय शुक्रवार (27 जून) शाम 7 बजे खाना खाने के बाद स्कूल चले गए। देर रात बदमाश आया। धनंजय की हत्या कर फरार हो गया।

गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना
शनिवार सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले गांव ने लोगों ने शव देखा तो हत्या का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की? कारण का पता लगाने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धनंजय के परिवार में पत्नी, 3 बेटे और एक बेटी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने खून के धब्बे, फुटप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में कुल्हाड़ी बरामद किया। पुलिस ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। हत्यारा सुनियोजित तरीके से हमला कर गया है। सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story