Video: हनी सिंह ने कंधे पर बनावाया एआर रहमान के नाम का टैटू, खास गाना किया डेडिकेट

यो यो हनी सिंह ने एआर रहमान को टैटू के जरिए खास ट्रिब्यूट दिया।
Yo Yo Honey Singh: मशहूर रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर यो यो हनी सिंह का नाम हर युवा की जुबां पर छाया रहता है। पार्टी और हिप-हॉप स्टाइल के गानों से मशहूर हनी सिंह के तो लाखों दीवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, वो खुद किसके दीवाने हैं? दरअसल यो यो हनी सिंह ने कई बार दिग्गज म्यूजीशियन-सिंगर एआर रहमान के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की है। और इसबार उन्होंने खास कारनामा करते हुए एआर रहमान के नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवा लिया है।
हनी सिंह ने रहमान को दिया ट्रिब्यूट
हनी सिंह ने भारत के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान को अनोखे अंदाज में ट्रिब्यूट देते हुए रहमान का सिग्नेचर किया हुआ टैटू अपने कंधे पर बनवाया है। हनी सिंह ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह टैटू बनवाते हुए ए.आर. रहमान का मशहूर गीत 'तू ही रे' गाते नजर आ रहे हैं। यह टैटू उन्होंने अपने दाहिने कंधे की हड्डी (शोल्डर ब्लेड) पर बनवाया है।
वीडियो में हनी सिंह कहते हैं, "यह मेरे दिल से निकला प्यार है, मेरे प्यारे लीजेंड ए.आर. रहमान सर के लिए। सर, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपने जो संगीत दिया है, उसी ने मुझे एक म्यूज़िशियन बनने के लिए प्रेरित किया। आप मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे।"
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक ही रात में मेरा तीसरा टैटू, मेरे प्यारे लिविंग लीजेंड रहमान सर के लिए! सर, मैं आपसे प्यार करता हूं। आपके संगीत के लिए दिल से शुक्रिया।”
हनी सिंह पहले भी कई बार रहमान के प्रति अपनी प्रशंसा जाहिर कर चुके हैं। वह रहमान के साथ कोलैबोरेशन करने की इच्छा भी सार्वजनिक रूप से व्यक्त कर चुके हैं और भविष्य में उनके साथ मिलकर एक ग्रैमी अवॉर्ड के जीतने के लिए गाना बनाने की उम्मीद रखते हैं।
हनी सिंह का नया गाना
गौरतलब है कि हाल ही में हनी सिंह ने अभिनेत्री नरगिस फाखरी और इंटरनेशनल कलाकार ग्रिनी के साथ अपना नया म्यूज़िक वीडियो ‘तेरी यादें’ लॉन्च किया है। यह गाना उनके एल्बम ‘ग्लोरी’ का हिस्सा है, जिसमें 10 अलग-अलग भाषाओं में गाने शामिल हैं और इस एल्बम से उन्होंने बतौर म्यूज़िक प्रोड्यूसर वापसी की है।