Cannes 2025: बटरफ्लाई गाउन, सिर पर क्राउन... उर्वशी रौतेला का यूनीक कान्स लुक; 'तोता' क्लच को किया Kiss!

Urvashi Rautela Cannes 2025 look, carries rs 4 lakh Parrot Clutch
X

कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर पहुंची उर्वशी रौतेला

78वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला ने अपने यूनीक लुक से सुर्खियां बटोरीं। हाथ में पैरट क्लच लिए रेड कार्पेट पर पहुंची उर्वशी के लुक की चर्चा हो रही है।

Cannes Film Festival 2025: फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 13 मई को इस समारोह का उद्घाटन हुआ जिहां बॉलीवुड से एक्ट्रेस-मॉडल उर्वशी रौतेला पहुचीं। पिछले कुछ सालों से उर्वशी कान्स फेस्टिवल में नियमित रूप से शामिल होती आ रही हैं। वहीं इस साल उनका रेड कार्पेट लुक काफी डिफरेंट रहा।


मंगलवार को फिल्म Partir Un Jour (लीव वन डे) के उद्घाटन समारोह और स्क्रीनिंग के लिए उर्वशी रौतेल कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं जहां उन्होंने रंग-बिरंगे आउटफिट पहने एंट्री ली।


एक्ट्रेस का कान्स लुक काफी अतरंगी रहा। उन्होंने मल्टीकलर्ड गाउन पहना था जिसपर बटरफ्लाइ इफेक्ट था। इसके साथ मल्टीकलर्ड ईयररिंग्स कैरी की साथ ही सिर पर क्रिस्टल वाला ताज पहना।


एक्ट्रेस के उटफिट के साथ उनका आई मेकअप काफी बोल्ड किया गया। अपने लुक को टियारा और तोते के शेप वाला के क्रिस्टल-एम्बेडेड क्लच के साथ पूरा किया। कान्स में उर्वशी का क्लच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।


उन्होंने रेड कलर का पैरट (तोता) वाला क्लच कैरी किया जो क्रिस्टल से जड़ा था। रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपने क्लच को किस करते हुए पोज दिए। इंटरनेट पर उनका कान्स लुक काफी वायरल है।


इस पैरट कल्च की कीमत लाखों में हैं। ये कल्च लग्जरी डिजाइनर जूडिथ लीबर द्वारा डिजाइन किया गया है जिसकी कीमत कथित तौर पर $5,495 यानी लगभग 4.68 लाख रुपए बताई जा रही है। उनका तोता क्लच इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story