Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 से बाहर निकाले जाने के बाद बोले सनी आर्य, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई...

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 से बाहर निकाले जाने के बाद बोले सनी आर्य, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई...
X
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट तहलका उर्फ सनी आर्य (Sunny Arya) को हाल ही घर से बाहर हो गए है। बिग बॉस से निकालने जाने के बाद सन्नी आर्या काफी दुखी है।

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट तहलका उर्फ सनी आर्य (Sunny Arya) को हाल ही घर से बाहर हो गए है। बिग बॉस से निकालने जाने के बाद सन्नी आर्या काफी दुखी है। उनका कहना है कि उन्हें बिग बॉस जैसा बड़ा प्लेटफार्म मिला था। लेकिन, अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ हुए झगड़े की वजह से उन्होंने शो से बाहर कर दिया गया। सनी का कहना है कि अगर सलमान खान उन्हें फिर से शो में आने का मौका देते हैं तो वह जरूर जाएंगे।

दरअसल, तहलका उर्फ सनी आर्य ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है। जिसमें वह भावुक भी नजर आएं। उन्होंने कहा कि अभिषेक कुमार उनके दोस्त अरूण को लगातार प्रवोक कर रहे थे। इसी को लेकर सनी आर्या को गुस्सा आ गया और गुस्से में उन्होंने अभिषेक कुमार को हल्का सा पुश कर दिया। जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने अरुण भाई से वादा किया था कि वह हमेशा उनको सपोर्ट करेंगे। सनी आर्य का कहना है कि उन्होंने जो किया इसको लेकर उन्होंने माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि जो फैसला लिया गया है। उसका वह सम्मान करते हैं और अपनी गलती स्वीकार करते हैं।

बिग बॉस से मिला अनमोल तोहफा

सनी आर्य ने कहा कि बिग बॉस से उन्हें एक अनमोल तोहफा मिला है। वह तोहफा अरूण है, जो उनका भाई है। उन्होंने कहा कि वह अरुण की वजह से बाहर नहीं आए हैं। वह बिग बॉस के घर से खाली हाथ नहीं आए हैं। बल्कि उन्हें वहां अरूण जैसा भाई मिला है।

बिग बॉस 17 का विनर बन सकते हैं मुनव्वर

सनी आर्य ने कहा कि मुनव्वर बिग बॉस 17 का विनर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग और अभिषेक के अलावा उनका कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ है। वह एंग्री मैन नहीं है।


ये भी पढ़ें- इस तारीख को Netflix पर रिलीज होगी Ranbir Kapoor की फिल्म Animal



Tags

Next Story