कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने दिया बेटी को जन्म, पति ने इस अंदाज में सुनाई खुशखबरी

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने दिया बेटी को जन्म, पति ने इस अंदाज में सुनाई खुशखबरी
X
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) पहली बार मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उन्हें पति संकेत भोसले ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर दी है। इसके बाद से उनके फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

Entertainment News: कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) पहली बार मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उन्हें पति संकेत भोसले ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर दी है। इसके बाद से उनके फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। माता-पिता बनने के बाद दोनों बेहद खुश हैं और उनकी खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है।

दरअसल, कॉमेडियन संकेत भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। पिता बनकर वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उन्होंंने अस्पताल में ही शूट किया है। वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज की ताजा खबर ये है कि मैं बाप बन गया हूं और कैमरा सुगंधा की तरफ घुमाते हुए कहते है ये मां बन गई हैं। इसके बाद वह सुगंधा से कहते हैं। अरे मां जरा हेलो तो कर लो। अस्पताल के बेड पर लेटी हुईं सुगंधा हल्की सी स्माइल कर देती है। इसके बाद वीडियो में उनकी बेटी की पहली झलक भी दिखाई देती है। हालांकि, चेहरे को स्माइली से छिपाया हुआ है।



बता दें कि सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले के साथ 26 अप्रैल 2021 को शादी की थी। सुगंधा मिश्रा के पति संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर हैं और वह एक अच्छे कॉमेडियन भी है।


ये भी पढ़ें- Abram Khan Video: अबराम खान ने दिया पापा शाहरुख खान का Signature Pose

Tags

Next Story