Trending Song: 'दिल पे चलाई छुरियां' वाले राजू की चमकी किस्मत! नए अंदाज में रिलीज किया गाना

ट्रेंडिंग सॉन्ग 'दिल पे चलाई छुरियां' का नया वीडियो रिलीज
Dil Pe Chalai Churiya Song Video: इंटरनेट पर अक्सर रील और वीडियो इस कदर ट्रेंडिंग होते हैं कि रातों-रात लोगों को पॉपुलैरिटी मिल जाती है। इसी बीच एक ऐसे कलाकार इस वक्त वायरल हैं जो पत्थर के दो टुकड़ों को अपनी उंगलियों में फंसाकर बेहतरीन धुन बजाते हैं और अपनी बुलंद आवाज में गाना गाते हैं। ये है राजू कलाकार जिसने सोनू निगम के मशहूर गाने 'दिल पे चलाई छुरियां' से खूब सुर्खियां बटोरीं जो इस वक्त काफी ट्रेंडिंग में है।
अब राजू कलाकार की किस्मत चमक गई है, क्योंकि टी-सीरीज ने उनके वायरल सॉन्ग दिल पे चलाई छुरियां का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है। 90 के दशक के इस लोकप्रिय ब्रेकअप एंथम को एक शानदार नए अंदाज में पेश किया गया है।
वीडियो में राजू कलाकार, अंजलि अरोड़ा, रंजन अरोड़ा और ऋषभ शुक्ला जैसे वायरल चेहरों की झलक देखने को मिल रही है। इसकी कोरियोग्राफी मशहूर डांस डायरेक्टर मुदस्सर खान ने किया है। रंग-बिरंगे फ्रेम, जबरदस्त एनर्जी और इंटरनेट के वायरल चेहरों के साथ इस गाने को पुराने बॉलीवुड चार्म और आज के ट्रेंडिंग वाइब का जबरदस्त संगम दिया गया है।
पुरानी धुन, नई रूह
यह गाना ओरिजनली 90's की हिट फिल्म ‘बेवफा सनम’ का हिस्सा था, जिसे संगीतकार निखिल-विनय ने तैयार किया था और इसके बोल लिखे थे पयाम सईदी ने। वर्षों से यह गाना संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है। अब, यही धुन सोनू निगम की दिल को छू लेने वाली आवाज में फिर से लौट आई है वो भी नए अंदाज में।
सोनू निगम और राजू कलाकार की जुगलबंदी
गाने की रिलीज से पहले सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह राजू कलाकार के साथ 'दिल पे चलाई छुरियां' गा रहे हैं। राजू दो पत्थरों को बजाकर गाने के साथ अपने अंदाज से इंटरनेट पर पहले ही छा चुके हैं। वहीं सोनू निगं के साथ उनकी जुगलबंदी देखकर लोग एक्साइटेड थे जिसका वीडियो अब जारी हो चुका है।
रातों-रात वायरल हुए राजू कलाकार
राजू भाट, जिन्हें अब लोग राजू कलाकार के नाम से जानते हैं, सूरत के रहने वाले एक कठपुतली कलाकार हैं। कुछ हफ्तों पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे दो पत्थरों को बजाते हुए बैकग्राउंड में चल रहे 'दिल पे चलाई छुरियां' के साथ गाते दिखाई दिए। इस वीडियो ने लाखों दिलों को छू लिया और जिसका बाद उनका आइकॉनिक गाने को रिलीज किया गया।