Shreyas Talpade Discharged: एक्टर श्रेयस तलपड़े को अस्पताल से मिली छुट्टी, Heart Attack अटैक के बाद हुए थे भर्ती

Shreyas Talpade discharged from hospital: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसकी जानकारी उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े (Dipti Talpade) ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर दी है। एक्टर अभी ठीक है और अपने घर वापस आ गए हैं। श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे थे ।
दरअसल, दीप्ति तलपड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी और श्रेयस की कई तस्वीरों को शेयर किया है। दीप्ति ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया। जो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा कि श्रेयस अब ठीक हैं और वह घर वापस आ गए हैं।
'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग करते समय श्रेयस को आया था हार्टअटैक
बता दें कि 14 दिसंबर को एक्टर श्रेयस तलपड़े मुंबई में 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म करने के बाद उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वह बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि एक्टर की उसी दिन रात 10 बजे एंजियोप्लास्टी की गई और यह प्रक्रिया सफल रही। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, श्रेयस की हालत स्थिर है और वह फिलहाल ठीक हैं।
कंगना की 'इमरजेंसी' नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' और कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- Salman Khan Video: सलमान खान को आया पैपराजी पर गुस्सा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS