Miss Universe 2023: निकारगुआ की Sheynnis Palacios ने जीता मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब, टॉप 20 फाइनलिस्ट में रहीं भारत की श्वेता शारदा

Miss Universe 2023: निकारगुआ की Sheynnis Palacios ने जीता मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब, टॉप 20 फाइनलिस्ट में रहीं भारत की श्वेता शारदा
X
मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब निकारागुआ की शेयन्निस पलासिओस (Sheynnis Palacios) ने अपने नाम किया है। मिस निकारागुआ (Miss Nicaragua) ने मिस थाईलैंड और मिस ऑस्ट्रेलिया मात देकर इतिहास रच दिया है।

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब निकारागुआ की शेयन्निस पलासिओस (Sheynnis Palacios) ने अपने नाम किया है। मिस निकारागुआ (Miss Nicaragua) ने मिस थाईलैंड और मिस ऑस्ट्रेलिया मात देकर इतिहास रच दिया है। वहीं इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस यूनिवर्स की यह फाइनल प्रतियोगिता 19 नवंबर को हुई है। भारत के समय के अनुसार 6 बजकर 30 मिनट पर यह प्रतियोगिता शुरू हुई थी। इसमें विश्व के अलग-अलग 90 देशों से सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। वहीं भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में श्वेता शारदा ने शिरकत की थी। हालांकि, वह इस खिताब से चुक गईं है। इस बार मिस यूनिवर्स 2023 की मेजबानीअमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो के अलावा अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता मारिया मेननोस ने की थी। शेन्निस पलासियोस की बात करें तो वह मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं। जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया है।

कौन है श्वेता शारदा

इस साल चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। वहीं इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स में डेब्यू किया है।

भारत की तीन एक्ट्रेस बन चुकी हैं मिस यूनिवर्स

बता दें कि भारत ने अभी तक तीन बार मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया है। सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1994 में यह खिताब अपने नाम किया था। वहीं साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी। वहीं 2021 में हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स बनी थीं।

ये भी पढ़ें- World Cup Final से पहले कैटरीना कैफ ने विराट कोहली को लेकर किया खुलासा


Tags

Next Story