शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट वायरल: Ex बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को किया था याद, अब दोनों नहीं रहे…; देखें ट्वीट

Ex बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को किया था याद, अब दोनों नहीं रहे…; देखें ट्वीट
X
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया है। अब उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के नाम थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Shefali Jariwala Last Post: 'कांटा लगा' फेम अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें मुंबई के बेलव्यू अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लेकिन उनके निधन से भी ज्यादा झकझोर देने वाली बात यह है कि शेफाली की आखिरी पोस्ट उनके पुराने दोस्त और Ex बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के लिए थी, जो खुद साल 2021 में 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से चल बसे थे।

शेफाली ने सोशल मीडिया एक्स पर आखिरी पोस्ट 2 सितंबर 2024 को सिद्धार्थ शुक्ला की तीसरी पुण्यतिथि पर की थी। उन्होंने 'बिग बॉस 13' के समय की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी जिसमें दोनों गले मिलते हुए नजर आ रहे थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला।"

अब कुछ ही महीनों बाद उनकी खुद की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हो गई। इस इत्तेफाक से सोशल मीडिया पर फैंस भावुक और हैरान हैं।

सिद्धार्थ और शेफाली का रिश्ता

हालांकि शेफाली और सिद्धार्थ की आखिरी बार मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी, लेकिन दोनों की पहचान उससे कहीं पहले की थी। एक मीडिया संस्थान को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि वे दोनों बहुत तार्किक सोच वाले और कॉमन इंटरेस्ट वाले थे। उन्होंने शेयर किया था कि वे अंतरिक्ष, बुलेट ट्रेन, यात्रा और अनगिनत विषयों पर बात करते थे।

शेफाली ने कहा था, "हमारा रिश्ता भले आगे न बढ़ा हो, लेकिन जब भी मिलते थे तो सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते थे।" बता दें कि बिग बॉस में भी शुरुआत में उनके बीच तनाव रहा, लेकिन बाद में संबंध बेहतर हो गए थे।

बता दें कि साल 2014 में शेफाली ने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी और अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी थी।

पुलिस और पोस्टमॉर्टम अपडेट

मुंबई पुलिस के अनुसार, उन्हें रात करीब 1 बजे शेफाली की मौत की सूचना मिली। उनका शव कूपर अस्पताल भेजा गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। अब तक मौत की वजह आधिकारिक रूप से हार्ट अटैक बताई नहीं गई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स इसी ओर इशारा करती हैं।

फैंस की प्रतिक्रिया

शेफाली की सिद्धार्थ को लेकर की गई आखिरी पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कई फैंस और यूज़र्स इसे "इत्तेफाक नहीं, किस्मत का खेल" बता रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा, "जिन्हें सबसे आखिरी याद किया, वो ही खुद बुला ले गए।" दूसरे ने कहा, "बिग बॉस के दो प्योर सोल अब ऊपर साथ हैं। दिल टूट गया!"

करियर की झलक

शेफाली ने साल 2002 में 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से अपना डेब्यू किया था और देखते ही देखते पॉप कल्चर का चेहरा बन गईं। इसके बाद उन्होंने 'बूगी वूगी', 'नच बलिए', 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शोज़ में भी भाग लिया और अपनी पहचान बनाई।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story