Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने एक बार फिर फैंस को किया मदहोश, देसी अंदाज में लूटी महफिल

सपना चौधरी
Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से लेकर बोल्ड अंदाज तक, सपना का हर रूप लोगों को भाता है। सोशल मीडिया पर वह देसी स्टाइल में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करती हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी ने एक बार फिर अपना देसी अंदाज फैंस को दिखाया है, और इस बार सूट सलवार में वह कहर ढा रही हैं।
सपना चौधरी की फोटो वायरल
स्टेज शोज से करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी लाखों लोगों की पसंद बन चुकी हैं। उनके गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। इस बार उनका फोटोशूट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं।
लुक की बात करें तो सपना ने ब्राउन सूट पहना है जिसके साथ बालों की चोटी बनाई हुई है और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने हैं। सादगी भरे स्टाइल में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने अपने स्टाइल का जलवा दिखाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मुझमें कोई कमी नहीं, मैं देसी हूं। लोग सपना को उनके सादे लेकिन दमदार अंदाज के लिए पसंद करते हैं, और इसी के चलते उनका ये लुक काफी वायरल है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपना एक रील वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने नए गाने पानी छलके पर डांस कर रही हैं।
हाल ही में सपना चौधरी का हरियाणवी गाना पानी छलके 2 रिलीज हुआ है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में वह आकाश खत्री के साथ नजर आई है जिसमें सपना ने शानदार डांस किया है। इस गाने में मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी। वही म्यूजिक आरके क्रू का है। ये गाना काफी ट्रेंडिंग है।