रोनित रॉय का बड़ा खुलासा: सैफ अली खान के बाद करीना कपूर की कार पर हुआ था हमला!

रोनित रॉय ने सैफ अली खान पर हमले और करीना कपूर की कार पर हुई घटना को लेकर किया खुलासा किया।
X

सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर की कार पर भी हुआ हमला, रोनित रॉय ने किया बड़ा खुलासा

अभिनेता रोनित रॉय ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद की घटनाओं का शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद करीना कपूर की कार पर भी हमला हुआ था।

Ronit Roy Reveals: हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चौंकाने वाले हमले हर किसी का दिल दहल गया था। इस हमले के बाद अभिनेता रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को सैफ और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब रोनित रॉय बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि सैफ पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर की कार पर भी हमला हुआ था।

'बुरी तरह डर गई थीं करीना कपूर'
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वह घर लौट रहे थे, उसी समय करीना कपूर भी उनके साथ घर जा रही थीं। रोनित ने कहा, "सैफ को जब अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, उस वक्त वहां काफी भीड़ थी। मीडिया और आम लोग चारों तरफ थे। करीना भी उसी समय घर के लिए निकली थीं। इसी दौरान उनकी कार को हल्का सा धक्का लगा या यूं कहें कि हल्का हमला हुआ, जिससे वो काफी घबरा गईं।"

उन्होंने आगे कहा, "भीड़ और मीडिया इतनी करीब थी कि उनकी गाड़ी को धक्का लगा। करीना बहुत घबरा गई थीं और तुरंत मुझसे कहा कि मैं सैफ को खुद लेकर घर पहुंचाऊं। जब तक हम पहुंचे, तब तक पुलिस की मदद से घर के बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गई थी। अब सब कुछ नियंत्रण में है।"

सैफ पर हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा
रोनित रॉय ने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार सैफ के घर की सुरक्षा का जायजा लिया तो उन्हें कई खामियां नजर आईं। उन्होंने सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव दिए।

गौरतलब है कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह हमला हुआ था। जब एक घुसपैठिया सैफ के बांद्रा स्थित घर में उनके छोटे बेटे जेह के कमरे से अंदर घुसा था। सैफ ने जब हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो उसे कई बार चाकू मारा गया। उनमें से दो घाव सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास लगे थे। डॉक्टरों ने एक 2.5 इंच लंबा चाकू उनके शरीर से निकाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story