Hera Pheri 3 Controversy: 'हेरा फेरी 3' में 'बाबू भैया' की वापसी; 3 हफ्ते में पलटा फैसला; जानें विवादों पर क्या बोले परेश रावल

हेरा फेरी 3 में बाबू भैया की वापसी; 3 हफ्ते में पलटा फैसला; जानें विवादों पर क्या बोले परेश रावल
X
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने की खबरों के बाद अब खुद ही फिल्म में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। इस पूरे विवाद पर अभिनेता ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

Hera Pheri 3 Controversy: तीन हफ्तों तक चली अफवाहों और कन्फ्यूजन के बाद आखिरकार फैंस को राहत की खबर मिल गई है। अब 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की धमाकेदार वापसी तय है। बाबू भैया के किरदार को लेकर मचे बवाल पर अब खुद परेश रावल ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि टीम में कोई विवाद नहीं, बल्कि केवल सावधानी और ज़िम्मेदारी की बात थी। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर अभिनेता ने क्या कहा।

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान परेश रावल ने फिल्म को लेकर कहा कि “कोई विवाद नहीं था। जब कोई प्रोजेक्ट इतना पसंद किया जाता है, तो हमें बहुत ज़्यादा ज़िम्मेदारी के साथ काम करना होता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है, इसलिए हल्के में कुछ नहीं लिया जा सकता। मुझे बस यही लगा कि सब मिलकर मेहनत करें, और अब सब ठीक है।”

परेश ने जब यह पूछा गया कि क्या तीनों अभिनेता फिर से साथ नजर आएंगे, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया “हां, पहले भी साथ थे और अब भी साथ हैं। बस थोड़ा खुद को सही करना था।”

हेरा फेरी की पुरानी किस्तों और विवाद पर एक नजर

'हेरा फेरी' साल 2000 और 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 की भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में शुमार हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार ने ‘राजू’, सुनील शेट्टी ने ‘श्याम’ और परेश रावल ने ‘बाबू भैया’ का किरदार निभाया था। इन तीनों की तिकड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई।

इस साल की शुरुआत में जब खबर आई कि परेश रावल तीसरी किस्त से अलग हो गए हैं, तो फैंस निराश हो गए थे। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि अक्षय कुमार, जो इस बार निर्माता की भूमिका में हैं, ने फिल्म छोड़ने पर परेश रावल पर लीगल एक्शन भी लिया था। हालांकि, परेश ने 15% ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट लौटाया और अब फिल्म से दोबारा जुड़ गए हैं।

फ्रेंचाइज़ की अगली फिल्म में क्या है खास

फिल्म का निर्देशन एक बार फिर प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने साल 2000 की पहली फिल्म बनाई थी। 'हेरा फेरी 3' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और अब जब ऑरिजिनल कास्ट फिर से साथ आ रही है, तो उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story