Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में नजर आएंगे Orry, सवाल पूछने पर मुस्कुराते हुए बोले- 'किसका बॉस'

Orry Bigg Boss 17 Rumours: इंटरनेट सेंसेशन ओरी (Orry) उर्फ ओरहान अवात्रामणि किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ओरी की तस्वीरें अक्सर स्टार किड्स के साथ वायरल होती हैं। वह स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए भी नजर आते हैं। हाल ही में ओरी को लेकर खबरें आ रही है कि वह जल्द ही 'बिग बॉस 17' में एंट्री करेंगे। जिसके बाद सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस' को लेकर लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई है। ओरी स्टार किड्स के अलावा पैपराजी के साथ भी नजर आते हैं। इसलिए हर कोई ये ही जानना चाहता है कि ओरी कौन हैं और वह क्या करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरी जल्द ही बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेंगे। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ओरी बीच में ही छोड़ देंगे या फिर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर के सदस्य बनेंगे। खबरों की मानें तो ओरी जल्द ही बिग बॉस 17 के सेट पर जाएंगे और वह शो के होस्ट सलमान खान के साथ अपना एंट्री सीक्वेंस शूट करेंगे। इसके बाद सलमान खान ओरी को घर के सभी सदस्यों से मिलवाएंगे। हालांकि, न बिग बॉस मेकर्स ने ओरी को लेकर कोई औपचारिक घोषणा की है और न ही ओरी से इस बारे में पब्लिकली कुछ कहा है।
क्या आप बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं
ओरी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है। ओरी मुंबई में फार्रे की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। पहले उनकी पैरपाजी को काफी सारे पोज दिए। वहीं जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या आप बिग बॉस में जा रहे हो तो इसके जवाब में पहले तो ओरी मुस्कुराए और फिर मजाक में पैप्स से पूछा, किसका बॉस..किसका बॉस ? ये कहने के बाद वह चले जाते हैं।
कौन है ओरी
खबरों की मानें तो बॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ दिखने वाले ओरी अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वह पिछले छह साल से कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा ओरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। उनकी तस्वीरें निसा देवगन से लेकर सुहाना खान, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे तक हर स्टारकिड के साथ मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- Dunki First Song Out: शाहरुख की डंकी का पहला Lutt Putt Gaya गाना रिलीज
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS