एक्ट्रेस नितांशी गोयल का राजकुमारी वाला लुक, कान्स फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक-गोल्डन गाउन में आईं नजर

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जब भी कोई भारतीय अभिनेत्री कदम रखती है, तो देश की नजरें उसी पर टिक जाती हैं। इस बार 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन सबकी नजरों ने एक नए चेहरे को देखा, युवा अभिनेत्री नितांशी गोयल को, जो फिल्म लापता लेडीज में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दिल जीत चुकी हैं। इस रेड कार्पेट पर उनका डेब्यू किसी राजकुमारी की तरह था। उनकी मुस्कान, आत्मविश्वास और गाउन का शाही अंदाज, तीनों ने मिलकर हर किसी को दीवाना बना दिया।
बता दें, कान्स 2025 में नितांशी गोयल ने अपने रेड कार्पेट डेब्यू से तहलका मचा दिया है। उन्होंने ब्लैक और गोल्डन गाउन पहना, जो इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया गया था कि, हर किसी की नजरें बस उन पर ही थम गईं। इस स्ट्रैपलेस गाउन का डिजाइन बोल्ड और एलिगेंट दोनों था।
गाउन में गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई थी
गाउन पर किया गया गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किसी शाही पोशाक जैसा था। हर धागा उनके लुक में और भी निखार ला रहा था। नितांशी पहले भी अपने फैशन चॉइसेज से तारीफें बटोर चुकी हैं, लेकिन इस रेड कार्पेट पर उन्होंने यह साबित कर दिया कि, वो ग्लैमर की दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। वहीं उनकी एक्सेसरीज का चुनाव भी उतना ही बेहतरीन था। स्ट्रैपलेस गाउन के साथ उन्होंने एक शानदार स्टेटमेंट चोकर पहना, जो उनके नेकलाइन को और भी खूबसूरती से उभार रहा था। इसके साथ उन्होंने पहने थे स्टाइलिश ईयररिंग्स और हाथों में कई रिंग्स भी डाली थीं।
नितांशी का मेकअप कैसा था?
मेकअप की बात करें तो, नितांशी का चेहरा ग्लो से चमक रहा था। फ्रेश और हाइड्रेटेड लुक के साथ उन्होंने हल्का रोजी ब्लश, न्यूट्रल आइशैडो और ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था। पूरा मेकअप बेहद नैचुरल और ग्लोइंग था। लेकिन जो चीज उनके पूरे लुक को सबसे ज्यादा खास बना रही थी, वो थी उनकी प्यारी मुस्कान।
एक्ट्रेस नितांशी गोयल का कान्स डेब्यू एक परफेक्ट प्रिंसेस जैसा था। उनका लुक इस सुंदर था कि, लोग उन्हें देखते ही रह गए। इतना ही नहीं जब भी वे किसी इंवेट में नजर आती हैं। अपनी मुस्कुराहट से सभी का दिल जीत ले जाती हैं।