Waves 2025: आमिर खान चीन के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्म; बोले 'दुनिया की आधी आबादी बनेगी दर्शक'

Aamir Khan in WAVES Summit 2025: अभिनेता और फिल्ममेकर आमिर खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। चीन में भी वह काफी लोकप्रिय भारतीय स्टार हैं। उनकी दो फिल्में- 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'दंगल' भारत में बड़ी हिट रही हैं, जिन्होंने भारतीय फिल्मों के सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब आमिर भारत-चीन के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसका खुलासा उन्होंने शुक्रवार को वेव्स समिट में किया। आमिर ने चीन की सॉफ्ट पावर का लाभ उठाने के अगले कदम के लिए - एक संयुक्त इंडो-चीनी फिल्म निर्माण के बारे में बात की और कहा कि वह इसके लिए अपने चीनी दोस्तों से संपर्क में हैं।
चीन के साथ मिलकर फिल्म बनाने की योजना
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन समारोह (Waves summit 2025) में आमिर ने बताया कि चीन में दर्शक भारतीय फिल्मों पर उसी तरह प्रतिक्रिया देते हैं जैसे भारतीय दर्शक देते हैं। एक्टर ने कहा "मुझे लगता है कि चीन में दर्शक, उनकी सांस्कृतिक भावनाएं और वहां के लोगों की भावनाएं भारतीयों की भावनाओं से बहुत मिलती-जुलती हैं, इसलिए चीनी दर्शक भी कंटेंट पर उसी तरह प्रतिक्रिया देते हैं जैसे यहां के लोग देते हैं।"
एक्टर ने आगे कहा- "जब मैं चीन में बड़े पर्दे पर अपनी कुछ फिल्में देख रहा था, तो मेरा अनुभव भी कुछ ऐसा ही था। दर्शक जिस तरह से 'दंगल' पर प्रतिक्रिया दे रहे थे... भारतीय दर्शकों और चीनी दर्शकों की फिल्म पर प्रतिक्रिया में बिल्कुल भी अंतर नहीं था। यह लगभग एक जैसा था।"
#WAVES2025 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने पैनल चर्चा “भविष्य के स्टूडियोज़: भारत को वैश्विक स्टूडियो मानचित्र पर स्थापित करना” में भाग लेकर अपने विचार साझा किए✨🎬🌎#WAVES #WAVESIndia #WAVESummit #WAVESummitIndia @MIB_Hindi @WAVESummitIndia pic.twitter.com/dkbwELfBBB
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 2, 2025
ये भी पढ़ें- Mumbai WAVES 2025: नीता अंबानी बोलीं-भारत ने बुद्धि, बल और सुंदरता से दुनिया को चकित किया
भारत-चीन की फिल्म को मिलेगी बड़ी ऑडियंस
वेव्स 2025 में 'स्टूडियोज ऑफ द फ्यूचर: पुटिंग इंडिया ऑन वर्ल्ड स्टूडियो मैप' सेशन के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि वह इस तरह की फिल्म बनाने के लिए अपने चीनी दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि चीन के साथ सहयोग करना दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होगा। रचनात्मक रूप से, बिजनेस के दृष्टिकोण से और भावनात्मक स्तर पर ये लाभ पहुंचाएगा। वाकई में, पिछले कुछ वर्षों में, मैं अपने चीनी दोस्तों से इसपर चर्चा करता रहा हूं और हमने अक्सर संभावना तलाशी है।
एक्टर ने आगे कहा- "अब, WAVES के आने से, इस दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। अगर आप इंडो-चाइनीज पर फिल्म देखें तो एक तरफ होगा चीन का एक स्टार और दूसरी तरफ भारत का एक स्टार... तो इसके दर्शक पृथ्वी की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हो सकता है।"