Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने अनाउंस की 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट; फर्स्ट लुक जारी

Sitaare Zameen Par release date: एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। 2022 में आई 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर 2 साल के अंतराल के बाद 'सितारे जमीन पर' से बिग स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मेकर्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। बता दें, ये फिल्म 'तारे जमीन पर' (2007) की सीक्वल है।
सितारे जमीन पर की पहली झलक
आमिर खान प्रोडक्शंस ने आखिरकार अपनी फिल्म 'सितारे जमीन' पर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। जी हां! यह फिल्म पहले क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह इसी साल जून के महीने में रिलीज़ होगी। इसके साथ ही निर्माताओं ने पुष्टि की है कि इस सीक्वल से 10 नए कलाकार भी लॉन्च हो रहे हैं। वहीं आमिर के साथ तारे जमीन पर के दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में होंगी। ये फिल्म इस साल 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- नई वॉर-ड्रामा फिल्म में सलमान खान बनेंगे आर्मी ऑफिसर: भारत-चीन की ऐतिहासिक लड़ाई पर होगी कहानी
आमिर के साथ 10 नए कलाकार होंगे शामिल
मेकर्स ने सितारे जमीन पर का पहला पोस्टर शेयर किया है। आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी इस पोस्टर में आमिर को 10 डेब्यू कलाकारों के साथ देखा जा सकता है। बीच में आमिर बास्केटबॉल पैर पर रखे पोज दे रहे हैं। वहीं आमिर का एक बड़ा पोस्टर लुक है जो 'तारे जमीन पर' के आर्ट्स टीचर राम शंकर निकुम्भ की याद दिला रहा है।
पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए कलाकार हैं। इनमें अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- 'यह फिल्म प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती है।'
सितारे ज़मीन पर के बारे में
इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जो 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया मुख्य जोड़ी के रूप में नज़र आएंगे। फिल्म के गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और 'तारे ज़मीन पर' की तरह ही इस बार भी इस फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। बताते चलें, 2007 में आई तारे जमीन पर ब्लॉकबस्टर हिट थी।