नई वॉर-ड्रामा फिल्म में सलमान खान बनेंगे आर्मी ऑफिसर: भारत-चीन की ऐतिहासिक लड़ाई पर होगी कहानी

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। ईद 2025 में 'सिकंदर' रिलीज हुई थी जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामयाब रही। अब एक बार फिर भाईजान दर्शकों का मनोरंजन करने की तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन इस बार किसी एक्शन हीरो की तरह नहीं बल्कि आर्मी ऑफिसर बनकर!
दरअसल सलमान खान अपनी अगली बड़ी फिल्म में भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की अगली फिल्म भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 के गलवान घाटी संघर्ष की कहानी पर बेस्ड होगी जो एक वॉर- ड्रामा फिल्म होगी।
सलमान खान की नई फिल्म
रिपोर्ट में एक सूत्र के मुताबिक, अगर यह प्रोजेक्ट फाइनल हो जाता है तो इस फिल्म को निर्देशक अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करेंगे। बताते चलें, अपूर्व लाखिया, विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' डायरेक्ट कर चुके हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए सलमान और अपूर्व की मुलाकात हुई है, दोनों ने स्क्रिप्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
जानकारी है कि अपूर्व ने कुछ समय पहले ही उपन्यास 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' के राइट्स खरीदे थे और सलमान के साथ इसपर फिल्म बनाने का विचार किया जा रहा है। अभिनेता को इस उपन्यास का विचार पसंद आया और वे इस फिल्म को साइन करने पर विचार कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, "सलमान 2020 की गलवान घाटी लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाने के विचार से एक्साइटेड हैं। अगर बात फाइनल हुई तो फिल्म पर जुलाई 2025 से काम शुरू किया जाएगा।
इस फिल्म की कहानी मोस्ट फियरलेस 3 के एक अध्याय से ली गई है, जिसमें भारतीय सैनिकों की वीरता के वास्तविक जीवन के कारनामों को उजागर किया गया है।