Cannes 2025: दिल्ली की Nancy Tyagi ने रेड कार्पेट पर फिर लूटी लाइमलाइट, सेल्फ मेड फ्लोरल मरमेड गाउन में बिखेरा जलवा

Nancy Tyagi
Cannes 2025: दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म फेस्टिवल Cannes 2025 इन दिनों सुर्खियों में है। इस फेस्टिवल में बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक देश-दुनिया के कई दिग्गज सितारें शिरकत कर रहें है। हर कोई अपने अनोखे ड्रेस और फैशन स्टाइल के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं। इस बीच, दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने रेड कार्पेट पर अपने हाथों से डिज़ाइन की गई खूबसूरत 'फ्लोरल मरमेड गाउन' में एंट्री ली और पूरी लाइमलाइट लूट लीं। नैंसी का यह लुक अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, यह नैंसी का लगातार दूसरा साल है जब वह कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। इस खुशी को जाहिर करते हुए नैंसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पहले दिन के लुक के कुछ फोटोज भी शेयर किए है। इन फोटो में नैंसी गजब की खूबसूरत लग रही है।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- फिर से कान्स ... फिर से रेड कार्पेट... कभी सोचा नहीं था कि ये सफर इतना खूबसूरत होगा. दिल से शुक्रिया सबको जो साथ है इस सफर में।
बता दें, इस बार नैंसी ने एक मरमेड स्टाइल की गाउन को पेयर किया है, जिसमें बड़े-बड़े फूलों की डिटेलिंग है। खासकर कंधों और हेमलाइन पर और इसमें डीप नेकलाइन है, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहा है। ड्रेस का ऊपरी हिस्सा फिटेड है और नीचे की ओर यह फूलों और ट्यूल के साथ फैलती है, जो इसे एक ड्रामेटिक और रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट लुक देता है। इसके शीयर और शिमरी फैब्रिक इसे और भी ग्लैमरस बनाते हैं।
इस लुक के साथ नैंसी ने सिल्वर नेल आर्ट के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी और एमराल्ड कट स्टोन वाले ईयररिंग्स को पहना था। वहीं, उन्होंने इस लुक से साथ बीच में से मांग निकालकर ट्विस्टेड लुक में बन बनाया था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था।
साथ ही, उन्होंने मेकअप में भी काफी नेचुअरल रखा था। हालांकि, उन्होंने ड्रेस के कलर की सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, शेप्ड आइब्रो, पिंक टिंट गाल, ब्राउन लिप टिंट और सटल कंटूरिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया।
नैंसी की यह रेड कार्पेट अपीयरेंस सिर्फ उनके बेहतरीन फैशन सेंस की झलक नहीं देती, बल्कि यह उस जज़्बे की कहानी भी कहती है जहाँ एक साधारण पृष्ठभूमि से आई लड़की, सिर्फ अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत के बलबूते, ग्लोबल स्टेज पर अपनी अलग पहचान बनाती है। उनकी यह उपलब्धि उन तमाम युवाओं के लिए एक मजबूत प्रेरणा है जो न केवल बड़े सपने देखते हैं, बल्कि उन्हें हकीकत में बदलने का हौसला भी रखते हैं।