मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग: हिंदी फिल्म बनाना चाहते हैं हॉलीवुड के दिग्गज स्टार टॉम क्रूज, बोले- I love India...

Tom Cruise Love Bollywood Films
Tom Cruise Love Bollywood Films: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ आखिरकार भारत में आज यानी 17 मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान टॉम क्रूज ने भारतीय संस्कृति, सिनेमा और यहां के लोगों के प्रति अपने लगाव है और एक्पीरियंस को शेयर किया।
टॉम क्रूज ने कहा कि उन्हें हिंदी सिनेमा बेहद पसंद है और वह भविष्य में एक हिंदी फिल्म करने की ख्वाहिश भी रखते हैं। टॉम क्रूज का यह बयान भारतीय फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। उनके मुताबिक, भारत की विविधता, गर्मजोशी और फिल्मी जुनून उन्हें हमेशा से आकर्षित करता रहा है।
बॉलीवुड पर फिदा हुए टॉम क्रूज
उन्होंने आगे बताया कि मुझे भारत से बहुत प्यार है। भारत एक अनोखा देश है। इसकी संस्कृति और लोग काफी शानदार हैं। भारत में बिताया गया समय मेरी यादों में समा गया है। टॉम क्रूज ने भारत की सुंदरता का बखान करते हुए कहा कि, 'जब मैं ताजमहल देखने गया, तो उसे देखते ही रह गया और वहीं मैंने मुंबई में भी लंबा समय बिताया है, जो मुझे हर समय यादगार है।'
एक्टर ने आगे बताया कि, " मैं इंडिया में फिल्म बनाना चाहता हूं क्योंकि मुझे बॉलिवुड फिल्में बेहद पसंद हैं। जब बॉलिवुड फिल्मों के किसी सीन में अचानक गाना शुरू कर दिया जाता है, तो वह चीज मुझे काफी पंसद आती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में फिर से आने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
6 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा डायरेक्टेड, पॉपुलर फ्रैंचाइजी की आठवीं किस्त भारत में तय समय से पूरे 6 दिन पहले रिलीज हुई है। पहले यह फिल्म इंडिया में 23 मई को रिलीज होने वाली थी। इंडिया में इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी समेत तमिल और तेलगू भाषा में रिलीज किया गया है।
बता दें, इस फिल्म को पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट किया गया है। जिसमें टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ' ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं। इस रोमांचक एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज अपने एंथन हंट के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।