Monalisa First Song Look Out: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर लड़ाएंगी इश्क, जानें कौन है उनका ऑनस्क्रीन हीरो?

Viral Girl Monalisa First Song Look Out
X

महाकुंभ फेम मोनालिसा के पहले म्यूजिक वीडियो का लुक।

महाकुंभ में माला बेचते-बेचते वायरल हुईं मोनालिसा अब बनी हीरोईन बनने वाली है। जल्द ही उनका पहला म्यूजिक वीडियो रिली होने वाला है, जिसके कुछ फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। आइए देखें उनका फर्स्ट लुक...

Monalisa First Song Look Out: प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचते अचानक वायरल हुईं मोनालिसा अब हीरोईन बनने वाली हैं। अपनी कजरारी, नीली आंखों से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली इस "वायरल गर्ल" का पहला म्यूज़िक वीडियो जल्द रिलीज होने वाला है, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। वायरल गर्ल का म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक सामने आते ही इंटरनेट पर सनसनी मच गई है। फोटोज में मोनालिसा एक डैशिंग हीरो के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रही हैं। इस बीच, फैन्स अब ये जानने को बेताब हैं कि आखिर कौन है वो लकी हीरो जिसके साथ मोनालिसा ऑनस्क्रीन इश्क फरमाने वाली हैं?

कौन है मोनालिसा का ऑनस्क्रीन हीरो?
वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। उत्कर्ष सिंह के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (@utkarshsinghofficial) से पता चलता है कि वह एक कलाकार हैं, जो दिल से मेलोडीज लिखते और गाने गाते हैं। इस म्यूजिक वीडियो में उत्कर्ष सिंह ही मोनालिसा के ऑनस्क्रीन हीरो हैं। दोनों की जोड़ी फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही है, और फैंस के बीच इस गाने को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है।

सफेद रंग के शूट में कयामत लगीं मोनालिसा

इन तस्वीरों में मोनालिसा और उत्कर्ष ने सफेद रंग के साथ ट्विनिंग की है। जहां मोनालिसा ने फ्लोवर प्रिंटिड सफेद रंग का शूट पहना है और हीरो उत्कर्ष ने भी व्हाइट कलर की शर्ट और पैंट को पेयर किया है। वायरल गर्ल इस सफेद रंग के शूट में कयामत लग रही हैं, जिसमें उनके बड़े-बड़े झुमके इस लुक को और भी आकर्षक बनाने का काम कर रहे हैं।

जल्द रिलीज होगा वायरल गर्ल का पहला गाना
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोनालिसा और उत्कर्ष ने लिखा- बने रहिए! हमारे आगामी ट्रैक का पहला लुक बस आने ही वाला है! बता दें, इससे पहले मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा संग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ करने वाली थी, लेकिन वह रेप के केस में अभी जेल में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story