India-Pak Controversy: भारत में हटा पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम से बैन, हानिया-फवाद अब भी ब्लॉक; जानें सच्चाई

भारत में हटा पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम से बैन, हानिया-फवाद अब भी ब्लॉक; जानें सच्चाई
X
2 महीने बाद भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से दिखाई देने लगे हैं, लेकिन सुपरस्टार्स हानिया आमिर और फवाद खान के अकाउंट अभी भी ब्लॉक हैं, जानें वजह।

India-Pak Controversy: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सरकार ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक करवा दिया था। लेकिन अब, दो महीने बाद इस ब्लॉक में कुछ ढील देखने को मिल रही है।

दरअसल, 2 जुलाई से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने देखा कि मावरा होकेन, युमना जैदी, अहद रजा मीर और दानिश तैमूर जैसे पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल भारत में दोबारा एक्सेसिबल हो गए हैं। इन कलाकारों के अकाउंट अप्रैल में भारत में ब्लॉक कर दिए गए थे, जब उन्होंने भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की थीं।


हालांकि, अभी तक न तो भारत सरकार और न ही इंस्टाग्राम की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है कि क्या यह प्रतिबंध सच में हटा दिया गया है या यह केवल तकनीकी बदलाव का नतीजा है।

क्या फवाद और हानिया अब भी ब्लॉक?

जहां कुछ पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में इंस्टाग्राम पर दोबारा दिखने की अनुमति मिल गई है, वहीं ए-लिस्ट कलाकार जैसे फवाद खान, माहिरा खान और हानिया आमिर के अकाउंट अब भी भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक हैं।


भारत से इन कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर क्लिक करने पर अब भी यह संदेश दिखता है, “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए कानूनी अनुरोध का पालन किया है।”

फिल्मों से जुड़ा विवाद बना कारण

हानिया आमिर हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में नजर आई। हालांकि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, लेकिन हानिया की कास्टिंग को लेकर काफी विवाद हुआ। भारतीय फिल्म संगठनों और सिने यूनियनों ने दिलजीत दोसांझ पर भी बैन लगाने की मांग की, जिससे मामला और गंभीर हो गया।




काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story