गर्मी में कूल कैसे दिखें? एक्ट्रेस करीना कपूर खान से सीखें आरामदायक और क्लासी फैशन टिप्स

गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ा सवाल होता है. किस तरह के कपड़े पहनें, जो स्टाइलिश होने के साथ आरामदायक भी हो? ऐसे में बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान फिर एक बार फैशन इंस्पिरेशन बनकर सामने आई हैं। जब बाकी लोग इस तपती गर्मी में स्टाइल से समझौता कर लेते हैं, करीना तब भी अपने लुक से बता देती हैं कि, आरामदायक दिखने के लिए किसी तरह का समझोता करने की जरूरत नहीं है।हाल ही में उन्हें एक बेहद कूल और आरामदायक ड्रेस में देखा गया, जिसमें उनका लुक ना सिर्फ समर फ्रेंडली था, बल्कि ट्रेंडी भी था।
बता दें, एक्ट्रेस करीना कपूर खान जब भी बाहर निकलती हैं, तो वो सिर्फ पपराजी के कैमरे में नहीं आतीं, बल्कि लोगों के फैशन आइडियाज में भी उतर जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वो एक हल्के और आरामदायक ड्रेस में नजर आईं। तो लोग उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाए।
करीना ने पहनी स्किन फ्रेंडली ड्रेस
उनका यह लुक स्किन-फ्रेंडली लग रही था, साथ ही काफी आरामदायक भी दिखाई दे रहा था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिंपल सी बैली पहनी थी, जो काफी सुंदर लग रही थी। इस लुक की सबसे बड़ी हाईलाइट था, उनकी आंखों पर काला चश्मा। ये सनग्लासेस उनके ओवरऑल लुक को ग्लैमरस बना रहे थे। वहीं उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर हल्का बांधा था, जिससे चेहरा साफ दिख रहा था और गर्मी में राहत भी मिल रही थी। बाल खुले थे, लेकिन कंधों से पीछे बंधे हुए थे।
करीना ने मेकअप किया या नहीं?
मेकअप की बात करें तो करीना ने हमेशा की तरह चेहरे पर हल्का बेस, न्यूड लिप्स और शायद थोड़ा मस्कारा, बस इतना ही। और सच कहें तो, उन्हें इससे ज्यादा की जरूरत भी नहीं लग रही थी।करीना का यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि गर्मी के मौसम में स्टाइल के साथ सहजता कैसे बनाए रखें, इसका अंदाजा देना था।
करीना कपूर खान ने एक बार फिर बता दिया कि, फैशन महंगे कपड़ों का नहीं, सही चुनाव करना है। अगर आप भी इस गर्मी में ट्रेंडी और कूल दिखना चाहती हैं, तो करीना के इस समर लुक से बेहतर को अपना सकती हैं।