Housefull 5 OTT release: 'हाउसफुल 5' अब ओटीटी पर! इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म

हाउसफुल 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
X

'हाउसफुल 5' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

दर्शकों को अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का ओटीटी रिलीज का इंतजार है जो अब जल्द ही खत्म होगा। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। जानिए डीटेल्स...

Housefull 5 OTT release date: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' इस साल की बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइडी फिल्म रही। 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसी बीच अब दर्शकों को बेसब्री से इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने का इंतजार है, जो अब खत्म होने जा रहा है। जानिए किसी ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे हाउसफुल 5।

दरअसल सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

कब होगी OTT रिलीज़?
फिल्म के ओटीटी रिलीज़ को लेकर दो तारीखे चर्चा में हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हाउसफुल 5 जुलाई के आखिरी सप्ताह में स्ट्रीम हो सकती है, वहीं अन्य सूत्रों का दावा है कि फिल्म 1 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज़ होगी।

कैसा रहा हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
थिएटर में फिल्म ने ओपनिंग शानदार की, पहले हफ्ते में ही 127.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई। हालांकि उसके बाद गिरावट दर्ज की गई- दूसरे हफ्ते में ₹40.85 करोड़, तीसरे में ₹12.55 करोड़, चौथे में ₹2.3 करोड़ और पांचवें हफ्ते में सिर्फ 35 लाख ही कमा पाई। भारत में कुल नेट कलेक्शन 183.3 करोड़ रुपए रहा, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹288.58 करोड़ तक पहुंचा।

कहानी में दो क्लाईमैक्स से बढ़ा ट्विस्ट
फिल्म की कहानी एक अरबपति रणजीत डोबरियाल के 100वें जन्मदिन पर शुरू होती है, जिसकी मौत लग्ज़री क्रूज़ में चढ़ने से पहले दिल का दौरा पड़ने से हो जाती है। कंपनी की साख बचाने के लिए उसका बेटा देव और बोर्ड के सदस्य उसकी मौत को छुपा लेते हैं।

हालात तब बदलते हैं जब रणजीत की वसीयत सामने आती है, जिसमें उसका सारा 69 अरब पाउंड का साम्राज्य ‘जॉली’ नामक बेटे को देने की बात होती है। और तभी एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग जॉली सामने आ जाते हैं। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के दो अलग-अलग एंडिंग्स बनाए गए हैं।

हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story