हिना खान ने बढ़ाया भारत का मान: बनीं कोरिया की 'टूरिज्म एंबेसडर'; तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी

Hina Khan appointed as Honorary Ambassador of Korea Tourism
X

हिना खान बनीं कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर

टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान को कोरिया टूरिज्म का मानद राजदूत नियुक्त किया गया है। वह भारत में कोरियाई टूरिज्म विज्ञापन का चेहरा बन गई हैं।

Hina Khan: एंटरटेनमेंट जगत की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहने के बावजूद हिना अपने प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी बैलेंस कर रही हैं। अब उन्हें एक ऐसी उपलब्धि मिली है जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। दरअसल हिना खान को कोरिया टूरिज्म का मानद राजदूत नियुक्त किया गया है।

कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर बनीं हिना खान
एक्ट्रेस हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ दक्षिण कोरिया में वेकेशन मनाती नजर आई थीं। हालांकि बाद में पता चला कि वह केवल मौज-मस्ती के लिए नहीं था बल्कि एक बड़ी उपलब्धि का हिस्सा बनने गई थीं। अब हिना खान भारत में कोरियाई टूरिज्म विज्ञापन का चेहरा बन गई हैं। उन्हें ऑफिशियल रूप से कोरिया पर्यटन के लिए मानद राजदूत बनाया गया है।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपना आभार और उत्साह व्यक्त करते हुए एंबेसडर नियुक्त किए जाने की सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, "कोरिया टूरिज्म का मानद राजदूत नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं! कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए एक्साइटेड हूं। इस खूबसूरत देश की यात्रा के पिछले कुछ दिनों के मेरे अनुभव को एक शब्द में बयां नहीं किया जा सकता है। कोरिया के अद्भुत नज़ारे, स्वादिष्ट भोजन और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकती।"

हाल ही में हिना खआन ने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ कोरिया ट्रिप की तस्वीरें भी शेयर की थीं जहां वे कोरियन ड्रामा शोज की फेमस लोकेशन पर पोज देते दिखे थे। फैंस उनकी तस्वीरें देखा काफी एक्साइटेड हो गए। वहीं अब एक्ट्रेस को इतना बड़ा सम्मान मिलने पर प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story