'धड़क 2' का ट्रेलर जारी: जात-पात की जंग में प्यार के लिए लड़ेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी

'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज
Dhadak 2 Trailer Out: साल 2018 में रिलीज हुई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म धड़क अब अपने सीक्वल के साथ तैयार है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने धड़क 2 का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया। जहां पहली फिल्म धड़क से जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा था, वहीं इसकी इस बार के सीक्वल में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
दमदार है कहानी और ट्रेलर की झलक
धड़क 2 में सिद्धांत और तृप्ति कॉलेज स्टूडेंट्स की भूमिका निभाते दिख रहे हैं। सिद्धांत का एडमिशन जहां रिजर्वेशन कोटे के जरिए होता है, लेकिन उन्हें कॉलेज में जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ता है। वहीं, तृप्ति का किरदार जातिवाद में विश्वास नहीं करता और वह उसका सपोर्ट करती है। दोनों का प्यार समाज की सोच और पारिवारिक विरोध के बीच पनपता है। फिल्म में ये जोड़ी अपने रिश्ते के लिए हर मुश्किल का सामना करती है।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, "आखिरकार एक नई जोड़ी जिसकी केमिस्ट्री एकदम परफेक्ट है! सिद्धांत और तृप्ति इस रोल में छा जाएंगे।" एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, "तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी बेहद फ्रेश और असरदार लग रही है।" किसी ने लिखा, "तृप्ति डिमरी फॉर्म में लौट आई हैं – एक्टिंग, इमोशन, ड्रामा – सबकुछ एक ही पैकेज में।"
इस दिन रिलीज होगी धड़क 2
फिल्म धड़क 2 का निर्देशन शाज़िया इकबाल ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के अलावा विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी और सौरभ सचदेव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।