UP Board Scrutiny Result: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी, इस दिन होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

UP DElEd Result 2025 OUT : द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा का रिजल्ट जारी
UP Board Scrutiny Results 2025 Out : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आखिरकार 2025 की 10वीं और 12वीं की स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने अपने रिजल्ट पर संशोधन की मांग की थी, उनके लिए यह पल काफी अहम है। वे अब अपने संशोधित अंक और मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस साल कुल 31,194 छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया, जिनमें हाईस्कूल के 5,495 और इंटरमीडिएट के 25,699 छात्र शामिल रहे। सबसे ज्यादा आवेदन प्रयागराज क्षेत्र से आए, जहां 12,317 छात्रों ने स्क्रूटनी की मांग की। वाराणसी क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा, जहां 7,333 छात्रों ने आवेदन किया।
ऐसे करें चेक UP Board Scrutiny Result 2025:
- सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'स्क्रूटनी परीक्षा 2025' से जुड़ा लिंक क्लिक करें।
- अपने क्षेत्र (जैसे प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर आदि) का चयन करें।
- अब स्क्रीन पर आपकी स्क्रूटनी सूची खुल जाएगी।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट जरूर निकाल लें।
इस दिन होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 26 जुलाई 2025 को आयोजित होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक होगी और 12वीं की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक होगी। ये परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों के मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी।
बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 90.11% और इंटर में 81.15% छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल टॉपर यश प्रताप सिंह (जालौन) ने 97.83% और इंटर की टॉपर महक जायसवाल रहीं।