Tamil Nadu 10th Result 2025: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाज़ी; ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा।
Tamil Nadu 10th Result 2025: तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DGE) ने कक्षा 10वीं यानी SSLC का रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जारी कर दिया है। इस साल कुल 93.8% छात्र पास हुए हैं, जिसमें 95.88% छात्राएं और 91.74% छात्र सफल हुए हैं। लड़कियों के स्कूलों ने 95.36% सफलता दर के साथ टॉप किया, जबकि लड़कों के स्कूलों की पास दर 87.84% रही।
4,917 स्कूलों का 100% रिजल्ट
इस साल 4,917 स्कूलों ने शत-प्रतिशत सफलता दर हासिल की है, जिनमें से 1,867 सरकारी स्कूल हैं।
- सरकारी स्कूल: 91.26%
- सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 93.63%
- प्राइवेट सेल्फ-फाइनेंसिंग स्कूल: 97.99%
SMS और वेबसाइट्स के जरिए मिलेगा रिजल्ट
छात्रों को उनका रिजल्ट SMS के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा और स्कूलों में भी उपलब्ध होगा। वेबसाइट काम ना करने की स्थिति में -tnresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे करें TN SSLC 2025 मार्कशीट डाउनलोड:
सबसे पहले tnresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
“SSLC March 2025 Results” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (DD/MM/YYYY) दर्ज करें।
स्क्रीन पर आपकी अस्थायी मार्कशीट दिखाई देगी।
उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।