RBSE 10th 12th Result: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन जारी होने की संभावना, छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

RBSE 10वीं- 12वीं रिजल्ट 2025
RBSE 10वीं- 12वीं रिजल्ट 2025: राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम का लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक बोर्ड ने कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। माना जा रहा है कि 15 मई के बाद कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा और कब तक आएगा रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल 2025 को खत्म हुई थीं। परीक्षा देने के बाद छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल की अगर बात की जाए तो 12वीं का रिजल्ट 20 मई और 10वीं का 29 मई को जारी हुआ था।
RBSE 10th 12th result: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 10वीं व 12वीं रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट कर दें।
आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा। आप इसे चाहें तो भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
RBSE 10th 12th result: पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषय में कम से कम 33% अंक पाना जरूरी हैं। लेकिन इस दौरान अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में पीछे रह जाता है तो उसको कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। कम्पार्टमेंट परीक्षा की डेट रिजल्ट जारी होने के बाद जारी की जाती है।