NEET MDS 2025 result: नीट एमडीएस का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना स्कोरकार्ड

NEET PG Admit Card 2024
X
NEET PG Admit Card 2024
NEET MDS 2025 result : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET MDS 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से 15 मई को घोषित कर दिया है।

NEET MDS 2025 result : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET MDS 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से 15 मई को घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस साल मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब natboard.edu.in पर जाकर अपना स्कोर और ऑल इंडिया रैंक चेक कर सकते हैं।

कुल उम्मीदवारों की संख्या

इस साल कुल 30,435 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जो कि 19 अप्रैल को आयोजित हुई थी। अब रिजल्ट के साथ-साथ स्कोरकार्ड और कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं।

कट-ऑफ
इस साल की NEET MDS 2025 कट-ऑफ (960 अंकों में से):

  1. जनरल / EWS: 50वां पर्सेंटाइल (कट-ऑफ: 261)
  2. जनरल PwBD: 45वां पर्सेंटाइल (कट-ऑफ: 244)
  3. OBC / SC / ST (PwBD सहित): 40वां पर्सेंटाइल (कट-ऑफ: 227)

जो उम्मीदवार इन न्यूनतम योग्यता मानकों को पूरा करते हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे।

स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

  1. आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर "NEET MDS 2025 Result" लिंक पर क्लिक करें।
  3. रोल नंबर और एप्लिकेशन ID डालकर लॉग इन करें।
  4. स्क्रीन पर आपका स्कोर (960 में से अंक) और रैंक दिखाई देगा।
  5. अंत में “Download Scorecard” या “Print” पर क्लिक करके PDF सेव कर लें।

अंतिम तिथि
अब पात्र उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके शेड्यूल की घोषणा जल्द की जाएगी। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार, इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

पिछले वर्षों में NEET MDS कट-ऑफ में बदलाव देखा गया है – 2024 में जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 263 अंक (28.308 पर्सेंटाइल) पर था, जबकि 2023 में इसे घटाकर 168 कर दिया गया था। इससे साफ है कि इस साल क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एक बेहतर अवसर मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story