JEECUP 2025 Counselling: जीकप राउंड 2 का रिजल्ट जारी, 15 जुलाई तक करें सीट स्वीकार!

जीकप राउंड 2 का रिजल्ट जारी
X

JEECUP 2025 Counselling

JEECUP 2025 Counselling: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं।

JEECUP 2025 Counselling: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए राहत की खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, वे अब jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कब क्या करना है? – जानिए पूरा शेड्यूल

सीट स्वीकृति और विकल्प चयन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2025

दस्तावेज सत्यापन: 14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 (राज्य के निर्धारित सहायता केंद्रों पर)

तीसरे राउंड के लिए विकल्प भरना: 18 जुलाई 2025 से

कक्षाएं शुरू होंगी: 1 अगस्त 2025 से

सीट मिली? अब क्या करें?

यदि आपको सीट मिल गई है, तो दो विकल्प हैं:

फ्रीज करें: अगर आप आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, तो इसे पक्का कर लें।

फ्लोट करें: अगर आप बेहतर विकल्प का इंतज़ार कर रहे हैं, तो मौजूदा सीट को सुरक्षित रखते हुए अगले राउंड का इंतज़ार कर सकते हैं।

सीट कन्फर्म करने के लिए ₹3,250 का शुल्क देना होगा, जिसमें ₹3,000 ट्यूशन फीस में समायोजित हो जाएंगे और ₹250 परामर्श शुल्क होगा।

संस्थानों की जानकारी:

इस बार JEECUP 2025 में कुल 2,669 पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन की व्यवस्था की गई है –

  1. 147 सरकारी संस्थान
  2. 18 सहायता प्राप्त
  3. 18 पीपीपी मोड वाले
  4. 2,486 निजी संस्थान

करीब 4.25 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3.31 लाख से अधिक को योग्य घोषित किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story