CAP Round 1 Seat Allotment Result 2025: सीएपी राउंड 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CAP Round 1 Seat Allotment Result 2025
DTE Maharashtra CAP Round 1 Seat Allotment Result 2025 : महाराष्ट्र तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE Maharashtra) ने आज, 12 जुलाई 2025, को CAP Round 1 Seat Allotment Result 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) के माध्यम से आवेदन किया था, वे अब अपना सीट अलॉटमेंट स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट dte.maharashtra.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट में उम्मीदवार को आवंटित संस्थान और कोर्स का नाम दर्ज होगा।
CAP Round 1 Seat Allotment Result 2025 ऐसे चेक करें:
- आधिकारिक वेबसाइट dte.maharashtra.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CAP Round 1 Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी Login ID और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- Allotment Letter डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रख लें।
सीट मिलने के बाद क्या करें? (13 जुलाई - 15 जुलाई 2025):
सीट स्वीकार करें: लॉगिन करके आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा।
फीस का भुगतान करें: यह नॉन-रिफंडेबल सीट एक्सेप्टेंस फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
Allotment Letter डाउनलोड करें: इसे सुरक्षित रखें, यह एडमिशन प्रक्रिया के समय जरूरी होगा।
कॉलेज या ARC विजिट करें: सभी मूल दस्तावेज लेकर रिपोर्ट करें। देरी करने पर सीट कैंसिल हो सकती है