BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन के लिए पहली आवंटन सूची जारी, 16 जुलाई तक लें दाखिला

आवंटन सूची जारी
X

BHU PG Admission 2025

BHU PG एडमिशन के तहत दूसरा सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। जबकि मिड-एडमिशन रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से शुरू होगा।

BHU PG Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने CUET PG 2025 के माध्यम से स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश के पहले दौर की सीट आवंटन सूची और कोर्स वाइज कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अपना परिणाम और कटऑफ देख सकते हैं।

प्रवेश शुल्क ऑनलाइन भरना होगा

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया CAP PG (Combined Allotment Program - PG) के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन हो रही है। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क ऑनलाइन भरना होगा।

फीस भरने की अंतिम तारीख

यूनिवर्सिटी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई उम्मीदवार 16 जुलाई तक फीस जमा नहीं करता, तो वह सीट स्वतः रद्द मानी जाएगी। इसका मतलब:

  1. उम्मीदवार आवंटित सीट खो देगा
  2. आगे किसी भी आवंटन राउंड में शामिल नहीं किया जाएगा
  3. आवंटन से जुड़े सभी अधिकार समाप्त हो जाएंगे

इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि लास्ट डेट से पहले फीस भर दें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


दूसरे राउंड का परिणाम 18 जुलाई को

BHU PG एडमिशन के तहत दूसरा सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। जबकि मिड-एडमिशन रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से शुरू होगा।


CUET PG स्कोर के आधार पर मिल रहा एडमिशन

सभी PG कोर्स (जिनमें व्यावहारिक परीक्षा या इंटरव्यू जरूरी नहीं है) में एडमिशन पूरी तरह CUET PG 2025 के स्कोर पर आधारित है। बीएचयू PG सीट आवंटन मुख्य रूप से तीन फैक्टर पर निर्भर करता है:


BHU PG कटऑफ लिस्ट भी जारी

सीट आवंटन के साथ-साथ विभिन्न कोर्सों की कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अब अपनी श्रेणी अनुसार न्यूनतम और अधिकतम अंक व रैंक की जांच कर सकते हैं। यह लिस्ट BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story