Railway Rules: रेलवे का नया नियम हुआ लागू...OTP के बिना बुक नहीं होगा तत्काल टिकट

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट में आधार लिंक होना चाहिए।
Railway New Rules: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की पहचान और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है। 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब कोई भी यात्री तत्काल टिकट तभी बुक कर सकेगा जब उसका आधार नंबर व ओटीपी से वेरिफिकेशन सफल होगा।
रेलवे की इस नई व्यवस्था का उद्देश्य फर्जी बुकिंग पर रोक लगाना और दलालों के नेटवर्क को कमजोर करना है। यह नियम IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू होगा। इस बदलाव से तत्काल कोटे की टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी और असली यात्रियों को प्राथमिकता मिल सकेगी।
क्या है नया नियम?
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, अब से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यात्री को IRCTC पर आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करना अनिवार्य होगा। बिना इस वेरिफिकेशन के टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी।
क्यों उठाया गया ये कदम?
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, कई बार तत्काल टिकट फर्जी आईडी या बॉट्स के जरिए बुक किए जाते थे। इससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते थे। अब आधार वेरिफिकेशन से यह प्रक्रिया सुरक्षित और ट्रेसेबल हो जाएगी, जिससे अवैध एजेंटों की भूमिका कम होगी।
कहां लागू होगा ये नियम?
यह नियम केवल तत्काल कोटे पर लागू होगा। सामान्य या प्रीमियम तत्काल टिकट, IRCTC वेबसाइट और ऐप दोनों पर आधार OTP के बिना बुक नहीं होंगे। ऑफलाइन टिकट काउंटर पर यह नियम लागू नहीं होगा, लेकिन भविष्य में वहां भी इसे लाने की तैयारी है।
यात्रियों के लिए क्या जरूरी है?
- IRCTC अकाउंट में आधार लिंक होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।
- बुकिंग के समय नेटवर्क और OTP रिसीव करने की सुविधा होनी चाहिए।