Gold Rate Today: भारत-पाक तनाव के बीच क्या दोबारा लखटकिया होगा सोना? जानें 09 मई को गोल्ड के लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today 01 May 2025
X
सोने का आज का भाव (01 मई 2025)।
Gold Rate Today: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। इस बीच सोने के दाम में भी उतार-चढ़ाव दिखने लगा है। जानते हैं 09 मई 2025 के सोने और चांदी के भाव।

Gold Rate Today: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में शुक्रवार यानी 09 मई 2025 को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 24 कैरेट सोना 10 ग्राम पर ₹96,218 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। ये कीमत अपने इंट्राडे हाई ₹96,245 के नज़दीक रही। बीते चार दिनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और अब यह ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हालिया तनाव के बाद सोने की कीमतों को घरेलू स्तर पर मजबूती मिली, जबकि वैश्विक बाजारों में कीमतों में गिरावट देखी गई। इस दौरान एमसीएक्स (MCX) पर चांदी की कीमतों में गिरावट आई और यह ₹96,271 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो ₹241 की गिरावट को दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें: Ticket Cancel: कंपनी की तरफ से फ्लाइट कैंसिल होने पर रिफंड मिलेगा या नहीं, जानिए आपके पैसे का क्या होगा?

अमेरिका ब्रिटेन ट्रेड डील का दिखेगा असर
अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुए ऐतिहासिक व्यापार समझौते ने भी बाजार की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाई। इस समझौते से स्टील, एल्युमिनियम, फार्मा और एविएशन सेक्टर को बड़ा बढ़ावा मिला है। डॉलर इंडेक्स ने मजबूती दिखाते हुए 101 के स्तर को छू लिया, जिससे यह लगातार तीसरे सप्ताह की बढ़त की ओर बढ़ रहा है। अमेरिका की 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड भी 4.36% तक पहुंच गई, जो सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर दबाव बना सकती है।

इसे भी पढ़ें: UPI अकाउंट बनाना चाहते हैं? 5 ज़रूरी बातें जान लें, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता

देश के प्रमुख शहरो में गोल्ड के रेट (प्रति ग्राम)

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹9,015 ₹9,835
मुंबई ₹9,015 ₹9,835
दिल्ली ₹9,030 ₹9,850
कलकत्ता ₹9,015 ₹9,835
बेंगलुरु ₹9,015 ₹9,835
हैदराबाद ₹9,015 ₹9,835
अहमदाबाद ₹9,020 ₹9,840
इंदौर ₹9,020 ₹9,840
भोपाल ₹9,020 ₹9,840
जयपुर ₹9,030 ₹9,850
लखनऊ ₹9,030 ₹9,850

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story