EV Mega Chargers: टाटा मोटर्स ने देशभर में लगाए 10 हाई-कैपेसिटी मेगा चार्जर, यहां मिलेंगी फैसिलिटी

टाटा मोटर्स ने देशभर में लगाए 10 हाई-कैपेसिटी मेगा चार्जर, यहां मिलेंगी फैसिलिटी
X
EV Mega Chargers: टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन का लक्ष्य 2027 तक पूरे देश में 4 लाख चार्जिंग पॉइंट लगाने का है। कंपनी ने वडोदरा में सबसे बड़ा 400 किलोवाट क्षमता का चार्जिंग स्टेशन सेटअप किया है।

EV Mega Chargers: टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन ने पूरे भारत में अपने पहले 10 हाई-कैपेसिटी 'मेगा चार्जर्स' का उद्घाटन किया है। इन फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों को चार्जजोन और स्टैटिक के सहयोग से स्थापित किया गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2027 तक पूरे देश में 4 लाख चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएं। ये मेगा चार्जर्स न केवल टाटा ईवी ग्राहकों को प्राथमिकता वाली एक्सेस और सर्विस देंगे, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों की विस्तृत रेंज के लिए भी सुलभ होंगे।

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर 3 मेगा चार्जर

चार्जजोन के साथ मिलकर, मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तीन मेगा चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। ये स्टेशन 150-200 किमी की दूरी पर स्थित हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय और फूड शॉप्स जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

वडोदरा स्टेशन सबसे बड़ा है, जिसमें 400 किलोवाट क्षमता है और यह एक साथ छह वाहनों को चार्ज कर सकता है। अन्य दो स्टेशनों पर 120 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा है।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 4 मेगा चार्जर

स्टैटिक के साथ साझेदारी में, दिल्ली-जयपुर हाईवे (270 किमी कॉरिडोर) पर चार और मेगा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। ये स्टेशन हर 60 किमी के अंतराल पर हैं और 120 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ डेडिकेटेड पार्किंग भी उपलब्ध कराते हैं।

पुणे-नासिक हाईवे और अन्य लोकेशन्स

पुणे-नासिक हाईवे पर चार्जजोन के साथ मिलकर 120 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाया गया है।

दो अन्य लोकेशन शहरी क्षेत्रों में हैं: बेंगलुरु के मोंक मेंशन, उदयपुर के रमी रॉयल रिज़ॉर्ट दोनों जगहें चार्ज जोन द्वारा ऑपरेट की जा रही हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story