New Scooter: बाजार में आया सुजुकी का नया एक्सेस स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत?

बाजार में आया सुजुकी का नया एक्सेस स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत?
X
New Scooter: सुजुकी का नया एक्सेस स्कूटर शानदार माइलेज, तेज रफ्तार और आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस देता है, जो Access सीरीज की पहचान है।

New Scooter: भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। इस नए मॉडल का नाम Suzuki Access Ride Connect TFT Edition रखा गया है। इसमें स्टाइल के साथ-साथ टेक्नोलॉजी पर भी खास ध्यान दिया गया है।

नया TFT डिजिटल डिस्प्ले

नए एडिशन में 4.2 इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहद क्लीन और पढ़ने में आसान लेआउट दिखाता है। दिन हो या रात, स्क्रीन की विजिबिलिटी शानदार रहती है। इसमें आपको स्पीड, फ्यूल लेवल, नेविगेशन जैसी सभी जरूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे फोन कनेक्ट करना आसान हो जाएगा।

इंजन परफॉर्मेंस

स्कूटर में 124cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8.42 PS की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अब OBD2B नॉर्म्स के अनुरूप है, जिससे यह और भी ज्यादा इको-फ्रेंडली और एफिशिएंट बन गया है।

नए कलर ऑप्शंस

Suzuki Access Ride Connect TFT Edition को नया पर्ल मैट एक्वा सिल्वर रंग में पेश किया गया है, जिसे मैट फिनिश दिया गया है।

इसके अलावा, पुराने पसंदीदा कलर्स जैसे मैट ब्लैक, स्टेलर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और आइस ग्रीन में भी उपलब्ध रहेगा।

परफॉर्मेंस और कम्फर्ट

ये स्कूटर अब भी वही शानदार माइलेज, तेज रफ्तार और आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस देता है, जो Access सीरीज की पहचान है। इसमें सुजुकी की विश्वसनीयता और प्रैक्टिकल फीचर्स को बरकरार रखा गया है, जो शहरी सड़कों पर इसे परफेक्ट बनाते हैं।

नए सुजुकी एक्सेस की कीमत

नया Suzuki Access Ride Connect TFT Edition भारत में ₹1,01,900 (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हो चुका है। यह स्कूटर देशभर के सभी सुजुकी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story