FASTag Rules: फास्टैग को लेकर लागू हुआ नया नियम, फॉलो नहीं करने वाले होंगे ब्लैकलिस्ट

फास्टैग को लेकर लागू हुआ नया नियम, फॉलो नहीं करने वाले होंगे ब्लैकलिस्ट
X
फास्टैग को सही स्थान पर नहीं लगाने से ई-टोल कलेक्शन सिस्टम में रुकावट आती है। अगर खुद और दूसरे यात्रियों को असुविधा से बचाना चाहते हैं, तो फास्टैग को सही स्थान पर लगाएं और रूल फॉलो करें।

FASTag Rules: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फास्टैग से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है। यह रूल 'लूज़ फास्टैग' से संबंधित है, जिसमें अगर कार चालक ने जानबूझकर अपने वाहन के विंडस्क्रीन पर सही स्थान पर फास्टैग नहीं लगाया तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। ऐसे वाहन मालिकों य कार चालकों को 'लूज़ फास्टैग' या 'टैग-इन-हैंड' कैटेगरी में रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NHAI का मानना है कि इससे ई-टोल कलेक्शन सिस्टम में बाधा आती है और दूसरे यात्रियों को भी असुविधा होती है। ऐसे में अगर आप टोल प्लाजा पर फास्ट और स्मूद सफर चाहते हैं, तो फास्टैग को सही तरीके से लगाएं और नियमों का पालन करें।

1. फास्टैग को लेकर NHAI ने क्या नया नियम बनाया है?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग के दुरुपयोग को रोकने के लिए नया नियम लागू किया है। अब अगर कोई वाहन चालक फास्टैग को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर न लगाकर हाथ में लेकर दिखाता है (जिसे ‘लूज फास्टैग’ या ‘टैग-इन-हैंड’ कहा जाता है), तो उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

2. यह नियम क्यों लाया गया है?

कुछ चालक जानबूझकर फास्टैग को विंडस्क्रीन पर नहीं लगाते ताकि एक ही टैग को कई गाड़ियों में इस्तेमाल कर सकें। इससे टोल प्लाजा पर स्कैनिंग में समय लगता है, जाम की स्थिति बनती है और टोलिंग सिस्टम की सटीकता प्रभावित होती है। यह नियम इसी गड़बड़ी को रोकने के लिए लाया गया है।

3. यह नियम कब से लागू हुआ है?

फास्टैग से जुड़ा नया नियम 11 जुलाई 2025 से लागू हुआ है। NHAI ने सभी टोल एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे ‘लूज फास्टैग’ वाले मामलों की तुरंत रिपोर्ट करें ताकि ऐसे टैग ब्लैकलिस्ट किए जा सकें।

4. लूज फास्टैग से संबंधित नियम क्यों अहम है?

NHAI जल्द ही 'एनुअल पास सिस्टम' और 'मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF)' जैसी आधुनिक टोलिंग तकनीक शुरू करने वाला है। इन प्रणालियों के लिए फास्टैग का सही जगह पर होना जरूरी है ताकि टोल वसूली बिना रुकावट और सटीक तरीके से हो सके।

5. अगर कोई चालक ‘लूज फास्टैग’ के साथ पकड़ा गया तो क्या होगा?

टोल प्लाजा स्टाफ को ऐसे टैग की जानकारी एक तयशुदा ईमेल आईडी पर भेजनी होगी। रिपोर्ट मिलते ही NHAI उस फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या हॉटलिस्ट कर देगा और वह टैग काम करना बंद कर देगा।

6. क्या फास्टैग को विंडस्क्रीन पर न लगाना नियमों का उल्लंघन है?

फास्टैग को सही जगह न लगाना नियमों के खिलाफ है। यह टोल वसूली सिस्टम में रुकावट डालता है और अन्य यात्रियों को भी परेशानी होती है। ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा सकती है।

7. फास्टैग को सही तरीके से कहां और कैसे लगाना चाहिए?

फास्टैग को गाड़ी की आगे की विंडस्क्रीन के अंदर की तरफ, रियरव्यू मिरर के नीचे वाली जगह पर चिपकाना चाहिए, ताकि टोल पर लगे स्कैनर उसे आसानी से पढ़ सकें।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story