Ola Roadster: कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के 4.5 kWh वैरिएंट की डिलीवरी शुरू की, फुल चार्ज पर 252Km रेंज

Ola Roadster X+ 4.5 kWh Variant Delivery Begins Across India: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी रोडस्टर X सीरीज के पहले बैच को ग्राहकों तक पहुंचने के कुछ सप्ताह बाद ही अब एक्स प्लस 4.5 kWh वैरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये मॉडल अब देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इससे पहले, कंपनी ने पहले 5,000 ग्राहकों के लिए 10,000 रुपए का लिमिटेड टाइम बेनिफिट भी दिया था। बता दें कि रोडस्टर X+ 4.5 kWh की सर्टिफाइट रेंज 252Km, टॉप स्पीड 125Km/h है। वहीं, ये 0-40Km/h की स्पीड 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है।
5 वैरिएंट में मिलेगी ये ई-मोटरसाइकिल
रोडस्टर X सीरीज 5 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 2.5 kWh बेस मॉडल की कीमत 99,999 रुपए, 3.5 kWh वैरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए, 4.5 kWh ट्रिम की कीमत 1,24,999 रुपए है। प्लस वैरिएंट 5,000 रुपए महंगा है। रोडस्टर एक्स+ 9.1 kWh वैरिएंट में ओला का नया 4680 भारत सेल दिया गया है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 501Km की रेंज देने का दावा करता है। इसकी कीमत 1,99,999 रुपए है। रोडस्टर एक्स रेंज में एक मिड-माउंटेड मोटर है जिसमें चेन ड्राइव है जो एक एकीकृत MCU के साथ मिलकर काम करता है जो टॉर्क के डिस्ट्रीब्यूशन को कंट्रोल करता है। इसे एक्सलरेशन और एनर्जी इफिसियंसी दोनों को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
ओला रोडस्टर X के फीचर्स
ओला ने रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है।
ओला रोडस्टर X प्लस के फीचर्स
ओला ने रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है।
(मंजू कुमारी)