Electric Scooter: काइनेटिक ग्रीन ला रही 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहला इसी त्यौहारी सीजन में

काइनेटिक ग्रीन ला रही 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहला इसी त्यौहारी सीजन में
X
काइनेटिक ग्रीन का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर साल के अंत में खास तौर पर त्योहारों के सीज़न में पेश किया जाएगा। यह एक फैमिली स्कूटर होगा।

Electric Scooter: ई-लूना के लॉन्च के करीब सालभर बाद काइनेटिक ग्रीन ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो की विस्तार योजना साझा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अगले 18 महीनों में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इनमें से पहला स्कूटर इस साल के अंत में, खास तौर पर त्योहारों के सीज़न के दौरान पेश किया जाएगा। यह एक फैमिली स्कूटर होगा, बाकी दो स्कूटरों के बारे में जानकारी अगले कुछ महीनों में सामने आ सकती है।

इतालवी डिज़ाइन हाउस से साझेदारी

कंपनी ने बताया है कि उसने इन आगामी स्कूटरों के डिज़ाइन के लिए इटली की मशहूर डिज़ाइन फर्म 'टोरिनो डिज़ाइन' के साथ करार किया है। यह वही फर्म है, जिसने पहले विनफ़ास्ट और चेरी जैसी कंपनियों के लिए भी काम किया है। इस साझेदारी के ज़रिए आने वाले स्कूटर, मौजूदा काइनेटिक ग्रीन मॉडल्स की तुलना में डिजाइन और स्टाइलिंग में बड़ा बदलाव लाएंगे।

पहला स्कूटर– काइनेटिक DX

  • कंपनी के पहले स्कूटर का नाम DX होने की उम्मीद है। यह स्कूटर काइनेटिक होंडा DX के प्रतिष्ठित 2-स्ट्रोक मॉडल का इलेक्ट्रिक अवतार हो सकता है, जिसे पहले टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
  • स्पाई शॉट्स और पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें हॉरिजॉन्टल हेडलाइट, सरल बॉडी पैनल, और मोटा फ्लोरबोर्ड होगा – संभवतः बैटरी रखने के लिए। स्कूटर में बड़ा अंडरसीट स्टोरेज, TFT डिस्प्ले, और 1.8 kWh से 3 kWh तक के बैटरी विकल्प दिए जाएंगे। इसकी अधिकतम रफ्तार 80 किमी/घंटा तक होगी।

काइनेटिक DX की खूबियां

इस नए स्कूटर में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर, TFT डिजिटल डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और स्टोरेज स्पेस मिलेगा। इस तरह, काइनेटिक ग्रीन का आगामी DX स्कूटर न केवल तकनीक और डिजाइन में उन्नत होगा, बल्कि यह ग्राहकों को एक व्यावहारिक और स्टाइलिश विकल्प भी प्रदान करेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story